- टायर-आयल कारोबारियों पर छापा, एक करोड़ से अधिक टैक्स व पेनाल्टी राशि जमा कराई

भोपाल। प्रदेश के जबलपुर जिले के टायर-आयल कारोबारियों पर स्टेट जीएसटी व एंटी इवेजन ब्यूरो ने छापे की कार्रवाई की। कारोबारियों से एक करोड़ से अधिक टैक्स व पेनाल्टी राशि जमा कराई गई। जबलपुर के सात व नरसिंहपुर के एक टायर आयल व्यवसायियों के ठिकानों पर 26 से 31 मई तक जबलपुर, मनैरी-मंडला व नरसिंहपुर में एक साथ छापे मारे गए। 31 मई तक चली कार्रवाई में दस्तावेजों की छानबीन व जांच की गई। 


जांच में जबलपुर स्थित मेसर्स अरहम ट्रेडर्स व नरसिंहपुर स्थित मेसर्स कार्पोरेट क्यूब फर्म बोगस पायी गई। शेष छह फर्मों में व्यवसाय किया जाना पाया गया, जिनके दस्तावेजों व स्टाक का गठित जांच दलों द्वारा जांच स्थल पर विस्तृत परीक्षण किया गया। जांच कार्रवाई में एक करोड़ से अधिक की टैक्स व पेनाल्टी जमा कराई गई। 


यह भी जानिये ..............................

मेसर्स आस इंडस्टीज मनैरी जिला मंला व शक्ति नगर जबलपुर से 35 लाख, मेसर्स आस ब्रदर्स मनैरी जिला मंला व शक्ति नगर जबलपुर से 24 लाख, मेसर्स सत्येन्द्र कुमार राय शक्ति नगर जबलपुर से 20 लाख, मेसर्स अधीरा एडेसिव्स एंड केमिकल्स जबलपुर से 11 लाख, मेसर्स बालाजी कन्वर्टर्स मनैरी जिला मंडला व जबलपुर से पांच लाख और मेसर्स श्रीबालाजी कन्वर्टर्स मनैरी जिला मंडला व जबलपुर से 15 लाख वसूले गये। 


वसाय स्थल, अतिरिक्त व्यवसाय स्थल एवं गोदाम में की गई जांच कार्यवाही में प्रारंभिक तौर पर लगभग तीन करोड़ से अधिक का कर अपवंचन अनुमानित है। दस्तावेजों की विस्तृत जांच कार्यालय में की जाएगी। इस कार्यवाही में कुल 22 टीम बनाकर कार्रवाई संपादित की गई। आयुक्त लोकेश जाटव व विशेष आयुक्त रजनी सिंह के निर्देशन व प्रभारी संयुक्त आयुक्त आरके ठाकुर के मार्गदर्शन में वाणिज्यिक कर विभाग के एंटी इवेजन ब्यूरो, जबलपुर संभाग एक व दो और आडिट विंग की टीमों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। 



Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag