- भितरवार बार एसोसिएशन के राकेश शर्मा अध्यक्ष तो विशाल रावत बने उपाध्यक्ष


भितरवार। भितरवार सिविल न्यायालय की दो वर्षीय बार एसोसिएशन के गठन को लेकर शनिवार को चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें मतदान के बाद एडवोकेट राकेश शर्मा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए तो वही उपाध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक मत प्राप्त कर विशाल सिंह रावत निर्वाचित हुए। जिनका समस्त बार एसोसिएशन द्वारा निर्वाचित घोषित होने पर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

    भितरवार सिविल न्यायालय के अभिभाषक संघ के 2 वर्षीय कार्यकाल को लेकर शनिवार को संपन्न हुई निर्वाचन की प्रक्रिया के संबंध में निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट लोकेंद्र सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अक्टूबर 2023 शनिवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्वाचन की प्रक्रिया सिविल न्यायालय परिसर स्थित अभिभाषक संघ के कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें भितरवार बार एसोसिएशन के कुल 43 सदस्य मतदाता हैं, जिसमें अध्यक्ष पद को लेकर दो उम्मीदवार थे जिनमें मदनलाल कुशवाह एडवोकेट एवं राकेश शर्मा एडवोकेट के बीच कडा मुकाबला था जिसमें 43 में से 42 मतदाताओं ने निर्वाचन की प्रक्रिया में भाग लिया और मतदान के बाद हुई गणना में मदनलाल कुशवाह एडवोकेट को 19 मत प्राप्त हुए, तो वहीं राकेश शर्मा एडवोकेट को सबसे ज्यादा 22 मत प्राप्त हुए। जिसमें राकेश शर्मा ने मदनलाल कुशवाहा को आमने-सामने की टक्कर में तीन मतों से पराजित किया वहीं एक मत निरस्त पाया गया। तो वही 42 मतदाताओं के द्वारा उपाध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवार आमने-सामने थे जिसमें मुरारी लाल शर्मा एडवोकेट, उमेश पाठक एडवोकेट, विशाल सिंह रावत एडवोकेट इन तीनों के बीच सबसे ज्यादा मत विशाल सिंह रावत को प्राप्त हुए उन्होंने 23 मत प्राप्त किए तो वही उनके प्रतिद्वंदी मुरारी लाल शर्मा को 16 एवं उमेश पाठक को दो मत प्राप्त हुए तो वहीं 1 मत निरस्त रहा। इस प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए विशाल सिंह रावत ने मुरारी लाल शर्मा एडवोकेट से साथ मत अधिक प्राप्त कर विजय हासिल की। सच्चे पद के लिए हुए निर्वाचन में अनिल कुमार नामदेव एडवोकेट मनोज सिंह परिहार एडवोकेट दोनों ही प्रतिद्वंदी आमने-सामने थे जिसमें मनोज सिंह परिहार को 42 मतों में से 31 मत प्राप्त हुए तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी अनिल कुमार नामदेव को सिर्फ 7 ही मत प्राप्त हो सके तो वही 4 मत निरस्त पाए गए। इस प्रकार मनोज सिंह परिहार एडवोकेट ने 24 मतों से विजय हासिल की। वही श्री सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोषाध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र शर्मा एडवोकेट एवं सह सचिव पद के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान एक-एक ही नामांकन प्राप्त हुआ था जिसके चलते शनिवार को निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया के बाद कोषाध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र शर्मा एवं सह सचिव पद के लिए मोनू बाथम एडवोकेट को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। निर्वाचन की प्रक्रिया उपरांत घोषित परिणामों के बाद विजय प्रत्याशियों का समस्त आवश्यक संघ द्वारा पुष्पमाला पहनाकर और मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया। इस दौरान निर्वाचित अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सभी संघ के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि आपने जो विश्वास मुझमे दिखाया है उस विश्वास को हमेशा बनाए रखूंगा और सभी के साथ मिलकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करूंगा। इस अवसर पर कई अभिभाषक मौजूद रहे जिन्होंने उन्हें निर्वाचित होने पर बधाई दी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag