- लुटेरी दुल्हन ने युवक को ठगा, पुलिस ने भेजा जेल


आगरा,। आगरा जिले में दुल्हन शादी के दूसरे दिन घर से भाग गई। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दुल्हन के पति ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि दुल्हन शादी के दूसरे दिन घर से फरार हो गई थी। 
यह घटना जिले के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र की है।

Another robbery bride escapes with jewelry money just 22 days after the  wedding - एक और लुटेरी दुल्हन, शादी के 22 दिन बाद ही जेवर-पैसे लेकर हुई  फरार, राजस्थान न्यूज

 यहां के थाना प्रभारी सुमनेश विकल ने बताया कि नगला रामबल निवासी अनिल कुमार की 18 दिसंबर को मंदिर में शादी हुई थी। अनिल ने शादी के लिए अपने परिचित राजेश कुमार दोहरे से कहा था जिसने हाथरस जिले के सासनी निवासी सुनील से उसे मिलवाया था। पुलिस ने तहरीर के हवाले से बताया कि सुनील ने उसकी पहचान प्रदीप नामक युवक से कराई जिसने माही उर्फ रजनी से मिलाया।

ये भी जानिए...................

Another robbery bride escapes with jewelry money just 22 days after the  wedding - एक और लुटेरी दुल्हन, शादी के 22 दिन बाद ही जेवर-पैसे लेकर हुई  फरार, राजस्थान न्यूज

- लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों के वोट के लिए सपा व कांग्रेस में जंग

प्रदीप ने बताया कि लड़की गरीब परिवार से है और विवाह का पूरा खर्च उसे ही उठाना होगा जिस पर अनिल सहमत हो गया और 70 हजार रुपये दिए। शिकायत के मुताबिक शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन ने बीमारी का नाटक किया दवा के बहाने बाहर निकली और फरार हो गई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी दुल्हन ने बताया कि वह मूल रूप से मुरादाबाद जिले के कटघर की निवासी है और उसने रुपयों के लिए शादी की थी। 

Another robbery bride escapes with jewelry money just 22 days after the  wedding - एक और लुटेरी दुल्हन, शादी के 22 दिन बाद ही जेवर-पैसे लेकर हुई  फरार, राजस्थान न्यूज

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag