- दुष्कर्म के दोषी दुद्धी विधायक की सदस्यता समाप्त


लखनऊ । सोनभद्र में नाबालिग के दुष्कर्म के दोषी दुद्धी विधायक राम दुलार की विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई है। विधानसभा सचिव ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। उत्तर प्रदेश में अब राम दुलार का स्थान 15 दिसम्बर से रिक्त हो गया है। गौरतलब है कि रामदुलार गोंड के खिलाफ वर्ष नवंबर 2014 में बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 

दुष्कर्म के दोषी राम दुलार ने गंवाई विधानसभा की सदस्यता, जल्द होगा विधानसभा  उपचुनाव - rape convict ram dular loses assembly membership-mobile

ये भी जानिए..........

दुष्कर्म के दोषी राम दुलार ने गंवाई विधानसभा की सदस्यता, जल्द होगा विधानसभा  उपचुनाव - rape convict ram dular loses assembly membership-mobile

- हितग्राहियों को दिए प्रमाण पत्र

सोनभद्र की एमपी/एमएलए अदालत ने 15 दिसंबर को विधायक रामदुलार गोंड को नाबालिग से बलात्कार के अपराध में दोष सिद्ध पाते हुए 25 साल कैद और 10 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। अदालत के आदेश के खिलाफ गोंड ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय मे अपील की थी मगर उच्च न्यायालय ने किसी प्रकार की राहत नहीं दी और मामले पर अगली सुनवाई के लिए 25 जनवरी की तारीख तय की है। 

दुष्कर्म के दोषी राम दुलार ने गंवाई विधानसभा की सदस्यता, जल्द होगा विधानसभा  उपचुनाव - rape convict ram dular loses assembly membership-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag