अजमेर । ख्वाजा साहब के उर्स की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 8 जनवरी से उर्स की शुरुआत होगी। उर्स में पाक जायरीनों के आगमन को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। कलेक्टर भारती दीक्षित और एसपी चुनाराम जाट ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को एक हफ्ते में पूरा करने के निर्देश दिए।
अजमेर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को कलेक्टर भारती दीक्षित, एसपी चुनाराम जाट की अध्यक्षता में 812वें उर्स को लेकर समन्वय बैठक की गई। बैठक में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और पीएचडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। कलेक्टर की ओर से बैठक में उर्स को लेकर की जाने वाली तैयारी को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर भारती दीक्षित ने बताया कि उर्स को लेकर आयोजित बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को बुलाया गया।
बैठक में साफ-सफाई, पानी, सड़क सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही सभी कामों को एक हफ्ते में पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर भारती दीक्षित ने बताया कि बैठक में पाक जायरीनों के आगमन को लेकर भी चर्चा की गई। जायरानों के रहने और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए गए हैं। नया बाजार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में पाक जायरीनों को रुकवाया जाएगा। जहां पर व्यवस्थाएं की जारी है। कलेक्टर ने बताया कि इस बार सैकड़ों पाक जायरीनों के आने की संभावना है।