- संभव है लव-कुश के तीर भाजपा को ही खत्म कर दें :  तेज प्रताप यादव

संभव है लव-कुश के तीर भाजपा को ही खत्म कर दें :  तेज प्रताप यादव


लोस चुनाव : भाजपा का लक्ष्य बिहार में लव (कुर्मी) और कुश (कुशवाहा) मतदाताओं को लुभाना 


पटना । अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भाजपा द्वारा निकाली जा रही लव-कुश यात्रा पर 


कटाक्ष करते हुए बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि भाजपा का यह कदम उन्हीं पर भारी पड़ सकता है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए, तेज प्रताप यादव ने कहा कि जिस प्रकार बजरंगवली के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा  कांग्रेस से हार गई। उन्होंने कहा हनुमान जी की गदा ने भाजपा को ऐसा मारा कि वे चुनाव हार गए। वे पहले रामयात्रा करते थे और अब लव-कुश यात्रा कर रहे हैं, लेकिन हो सकता है कि भगवान राम और उनके पुत्र लव और कुश के तीर इस बार भाजपा को ही जाकर उसे ही खत्म कर दें। 

Bihar Politics: ' लव-कुश का तीर-धनुष कहीं इन्हें ही न लग जाए', भाजपा पर  बुरी तरह भड़के तेज प्रताप यादव - Tej Pratap Yadav Slams BJP for luv kush  yatra in bihar

ये भी जानिए..........

- भ्रष्टाचार और अंतर्कलह ग्रस्त तृणमूल के लिए कोई मार्ग नहीं - अधीर रंजन चौधरी

Bihar Politics: ' लव-कुश का तीर-धनुष कहीं इन्हें ही न लग जाए', भाजपा पर  बुरी तरह भड़के तेज प्रताप यादव - Tej Pratap Yadav Slams BJP for luv kush  yatra in bihar

उन्होंने कहा कि हालांकि भाजपा नेताओं का कहना है कि इसका संबंध अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम से है। लेकिन यात्रा का वास्तविक उद्देश्‍य लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में लव (कुर्मी) और कुश (कुशवाहा) मतदाताओं को लुभाना है। तेज प्रताप यादव ने कहा, कि इंडिया गठबंधन एकजुट है और उसे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है जो लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएगा। नीतीश कुमार के संयोजक बनने पर उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि वह संयोजक बनें, लेकिन मेरी इच्छा का कोई मतलब नहीं है। अगर कोई और यह पद हासिल करना चाहता है, तो उसे मिल सकता है।गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले बिहार में भाजपा ने मंगलवार को लव-कुश यात्रा शुरू की, जो 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने से पहले बिहार के विभिन्न जिलों में जाएगी। 

Bihar Politics: ' लव-कुश का तीर-धनुष कहीं इन्हें ही न लग जाए', भाजपा पर  बुरी तरह भड़के तेज प्रताप यादव - Tej Pratap Yadav Slams BJP for luv kush  yatra in bihar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag