अभी, SMBC भारत में अपना बैंकिंग कारोबार ब्रांच मॉडल के ज़रिए करता है, जिसकी चार ब्रांच नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु में हैं।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने जापान के सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को भारत में पूरी तरह से अपनी सब्सिडियरी कंपनी स्थापित करने के लिए "सैद्धांतिक" मंज़ूरी दे दी है। सेंट्रल बैंक ने बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।
जापानी बैंक की सब्सिडियरी के लिए मंज़ूरी
अभी, SMBC भारत में अपना बैंकिंग कारोबार ब्रांच मॉडल के ज़रिए करता है, जिसकी चार ब्रांच नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु में हैं। RBI ने बताया कि बैंक को अपनी मौजूदा ब्रांचों को पूरी तरह से अपनी सब्सिडियरी कंपनी में बदलने के लिए सैद्धांतिक मंज़ूरी दे दी गई है।
हालांकि, RBI ने यह भी साफ किया कि SMBC को भारत में सब्सिडियरी के तौर पर बैंकिंग ऑपरेशन शुरू करने का फाइनल लाइसेंस तभी मिलेगा, जब वह सैद्धांतिक मंज़ूरी के तहत बताई गई सभी रेगुलेटरी शर्तों और ज़रूरतों को पूरी तरह से पूरा करेगा।
यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदी
यह ध्यान देने वाली बात है कि 2025 में, SMBC ने प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक में 24.22 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी और उसका सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बन गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के पास अभी भी यस बैंक में 10 प्रतिशत से ज़्यादा की बड़ी हिस्सेदारी है।