- प्रेमानंद महाराज ने भक्तों को दिया नववर्ष का उपहार

प्रेमानंद महाराज ने भक्तों को दिया नववर्ष का उपहार


-अस्वस्थ महाराज ने सोशल मीडिया पर दिया दर्शन

 
मथुरा । भगवान कृष्ण की भूमि वृंदावन इन दिनों प्रेमानंद महाराज के सत्संग और विचारों के कारण  सुर्खियों में है। प्रेमानंद महाराज के सत्संग और विचारों को सुनने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटती है. इनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब देखे जाते हैं। बीते दिनों संत प्रेमानंद महाराज की स्वास्थ्य कारणों के चलते पैदल यात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई थी, लेकिन अब नए साल पर महाराज जी ने अपने भक्तों को तोहफा दे दिया है।

 

Premanand Ji Maharaj: क्यों प्रेमानंद जी महाराज ने चुना सन्यासी जीवन, ये  राज जानकर चकरा जायेगा आपका माथा | News Track in Hindi

दरअसल,प्रेमानंद महाराज हर सुबह ब्रह्ममुहूर्त में अपने निवास से अपने आश्रम श्रीराधा केली कुंज के लिए अपनी शिष्यों के साथ पैदल निकलते थे और उस पूरे रास्ते में लाखों की संख्या में भक्त उनके दर्शन के लिए देर रात से ही खड़े हो जाया करते थे। लेकिन पिछले महीने महाराज जी के स्वास्थ्य कारणों और ठंड के चलते सुबह होने वाले दर्शन को बंद कर दिया गया, जिससे उनके कई भक्त मायूस हो गये । लेकिन नए साल के दिन से महाराज के होने वाले दर्शन फिर से शुरू कर दिए गये हैं। सोशल मीडिया पेज से महाराज फिर से भक्तों को दर्शन देते नजर आ रहे हैं।

ये भी जानिए..........

Premanand Ji Maharaj: क्यों प्रेमानंद जी महाराज ने चुना सन्यासी जीवन, ये  राज जानकर चकरा जायेगा आपका माथा | News Track in Hindi

- 15 दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट निलंबन

आश्रम समिति से बात करने पर समिति ने बताया कि महाराज जी का स्वस्थ आप पहले से बेहतर हुआ है। इसी वजह से यह फैसला लिया गया कि 1 जनवरी से फिर से महाराज जी के रात्रि में होने वाले दर्शनों को शुरू किया जाए। महाराज जी पहले की तरह ही रात करीब 2 बजे अपने निवास से निकल कर 2:45 तक पैदल अपने आश्रम तक जायेंगे और इस पूरे रास्ते में जिस प्रकार भक्त उनके दर्शन करने के लिए खड़े रहते थे उन्हें अब फिर से दर्शन मिल पायेंगे।
Premanand Ji Maharaj: क्यों प्रेमानंद जी महाराज ने चुना सन्यासी जीवन, ये  राज जानकर चकरा जायेगा आपका माथा | News Track in Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag