- महुआ मोइत्रा पर पूर्व प्रेमी ने लगाया जासूसी करवाने का आरोप

महुआ मोइत्रा पर पूर्व प्रेमी ने लगाया जासूसी करवाने का आरोप


-मुश्किल में मोइत्रा की और बढ़ेंगी मुश्किलें? 


नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर उनके पूर्व प्रेमी ने जासूसी करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसके ‎लिए सीबीआई जांच की मांग की है। इस तरह से महुआ अब एक नए विवाद में घिरती नजर आ रही हैं। संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के मामले में लोकसभा सदस्यता गंवा चुकीं मोइत्रा पर वरिष्ठ अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई ने बंगाल पुलिस की मदद से अवैध निगरानी करवाने का आरोप लगाया है। दरअसल देहाद्राई ने ही मोइत्रा पर सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप लगाए थे, जिसके चलते उन्हें लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा था। सीबीआई और गृह मंत्रालय को दिए एक शिकायत में सुप्रीम कोर्ट के वकील ने आरोप लगाया कि मोइत्रा ने अवैध रूप से अपने पूर्व प्रेमी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) प्राप्त किए थे, 

 

Mahua Moitra faces charge of snooping on ex-boyfriend TMC leader again  caught in new controversy - India Hindi News - फिर नए विवाद में फंसी महुआ  मोइत्रा, पूर्व प्रेमी की जासूसी करवाने

क्योंकि उन्हें शक था कि उसका एक जर्मन महिला से अफेयर चल रहा था। यह महिला एक बड़ी सोशल मीडिया कंपनी की वरिष्ठ अधिकारी बताई जा रही है। अ‎धिवक्ता देहाद्राई ने अपनी शिकायत में कुछ चैट के स्क्रीनशॉट और एक कथित सीडीआर सूची संलग्न करते हुए कहा ‎कि मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि मोइत्रा के पास बंगाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मदद से उसके पूर्व प्रेमी का पूरी सीडीआर हिस्ट्री थी, जिसमें उसे उन लोगों के बारे में सटीक जानकारी थी जो उसके पूर्व प्रेमी के संपर्क में थे। 

 

ये भी जानिए..........

- ईडी ने अशोक गहलोत के ठिकानों पर मारा छापा

Mahua Moitra faces charge of snooping on ex-boyfriend TMC leader again  caught in new controversy - India Hindi News - फिर नए विवाद में फंसी महुआ  मोइत्रा, पूर्व प्रेमी की जासूसी करवाने

देहाद्राई ने अपनी जान को खतरा जताते हुए कहा कि इसमें दिन के चौबीसों घंटे उनके फोन के सटीक लोकेशन की भी जानकारी थी। उनके पास यह मानने के बड़े मजबूत कारण हैं कि मोइत्रा उन पर अवैध निगरानी रखने के लिए बंगाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर रही थीं। इधर ताजा आरोपों और सीबीआई जांच की मांग का जवाब देते हुए महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा ‎कि मैं गृह मंत्रालय से आग्रह करती हूं कि भारत के सभी एक्स बॉयफ्रेंड्स की शिकायतों की जांच के लिए विशेष सीबीआई निदेशक नियुक्त किया जाए। इस शिकायत पर सभी पीपिंग टॉम्स सीसीडी के शहंशाह को देखकर खुशी हुई। उन्होंने गुजरात में अपने साहब की सुरक्षा के लिए अपने निगरानी कौशल को निखारा। इसकी तह तक भी जा सकते हैं।
Mahua Moitra faces charge of snooping on ex-boyfriend TMC leader again  caught in new controversy - India Hindi News - फिर नए विवाद में फंसी महुआ  मोइत्रा, पूर्व प्रेमी की जासूसी करवाने

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag