- शेख हसीना ने अमे‎रिका पर लगाया सत्ता से हटाने की साजिश का आरोप


ढाका । बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने अमे‎रिका पर सत्ता से हटाने की साजिश का आरोप लगाया है। ले‎किन उन्होंने भरोसा जताया कि बांग्लादेश के लोग सात जनवरी के चुनाव में उन्हें सत्ता से हटाने के अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्रकारियों के प्रयासों का करारा जवाब देंगे। सत्ताधारी अवामी लीग पार्टी की अध्यक्ष हसीना ने कहा कि वह चाहती हैं कि 12वां संसदीय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। उन्होंने कहा ‎कि हम अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न नाव के साथ सात जनवरी के चुनाव में भाग लेंगे। वोट नाव के लिए डालने के लिए मतदान केंद्रों पर जल्दी जाएं और दुनिया को दिखाएं कि हम स्वतंत्र, निष्पक्ष और तटस्थ तरीके से चुनाव करा सकते हैं। हसीना ने ढाका से लगभग 170 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में तुंगीपाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा ‎कि चुनाव को विफल करने के लिए तरह-तरह की साजिशें रची जा रही हैं।

Bangladesh US: बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना का अमेरिका पर बड़ा हमला, देश  में सरकार गिराने की साजिश का लगाया आरोप - bangladesh pm sheikh hasina  accusing us for trying to toppling

 कई लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शामिल हैं। वे बांग्लादेश में तीसरी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए काम कर रहे हैं।हसीना ने कहा ‎कि तीसरी पार्टी क्या कर सकती है? वे देश में कोई विकास नहीं कर सकते। आपने देखा था कि उन्होंने 2007 में क्या किया था। इधर बढ़ती हिंसा के बीच पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने कहा कि वह चुनाव का बहिष्कार करेगी। गौरतलब है ‎कि बीएनपी ने 2014 के चुनाव का भी बहिष्कार किया था, लेकिन 2018 के चुनाव में हिस्सा लिया था। साल की शुरुआत में अमेरिका और अन्य प्रमुख पश्चिमी देशों ने समावेशी और विश्वसनीय चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्ष के बीच बातचीत का आह्वान किया था, हालांकि दोनों पक्षों की अनिच्छा के कारण कोई प्रगति नहीं हुई। 

ये भी जानिए..........

- तापसी पन्नू ने प्रेमी संग नए साल का जश्न मनाया

Bangladesh US: बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना का अमेरिका पर बड़ा हमला, देश  में सरकार गिराने की साजिश का लगाया आरोप - bangladesh pm sheikh hasina  accusing us for trying to toppling

गौरतलब है ‎कि शेख हसीना देश में प्रधानमंत्री पद पर सबसे अधिक समय से आसीन हैं। प्रधानमंत्री के रूप में उनका पहला कार्यकाल वर्ष 1996 से 2001 तक था, लेकिन इसके बाद वह लगातार तीन बार-2009 से 2014, 2014 से 2019 और 2019 से अब तक प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हैं। विपक्षी दल बीएनपी को एक आतंकवादी पार्टी और जमात-ए-इस्लामी (जमात) को युद्ध अपराधियों का संगठन करार देते हुए प्रधानमंत्री हसीना ने कहा कि उनके पास देश को आगे ले जाने की कोई क्षमता नहीं है। हसीना ने बीएनपी-जमात के लोगों के कथित आपराधिक कृत्यों की कड़ी आलोचना की और इसकी तुलना गाजा के अस्पतालों में बच्चों और महिलाओं की हत्याओं से की।

Bangladesh US: बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना का अमेरिका पर बड़ा हमला, देश  में सरकार गिराने की साजिश का लगाया आरोप - bangladesh pm sheikh hasina  accusing us for trying to toppling

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag