- 11 अमानक बीजों के लॉट का जिले में भण्डारण, विक्रय और स्थानान्तरण पर लगा प्रतिबंध


अमानक पाये गये 11 बीजों के लॉट का जिले में भण्डारण, विक्रय और स्थानान्तरण पर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री पीसी पटेल ने लगाया है। श्री पटेल ने जारी प्रतिबंधित आदेश में कहा है कि मैसर्स न्यू बजरंग बीज भण्डार लेन रोड़ अम्बाह, सोनी बीज भंडार जग्गा रोड़ अम्बाह, सांवरिया कृषि सेवा केन्द्र जग्गा रोड़ अम्बाह,

रखें इन बातों का ध्यान बीज भंडारण करते समयरखें इन बातों का ध्यान बीज भंडारण करते समय

ये भी जानिए...........

- वारियर्स व प्रिसेज भी जीते

रखें इन बातों का ध्यान बीज भंडारण करते समय

कृष्णा बीज भंडार एमएस रोड़ मुरैना, श्री खाटूश्याम बीज भंडार एमएस रोड़ जौरा, रोहित ट्रेडर्स कैलारस, जय दुर्गे खाद बीज भंडार एमएस रोड़ सेमई कैलारस, कान्हा खाद बीज भंडार कैलारस, अलख निरंजन बीज भंडार कैलारस, नेमीचन्द सगुनचन्द जैन सुमावली और मैसर्स आदित्य बीज भंडार सुमावली से नमूना लेकर परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया था। परीक्षण उपरांत बीज अमानक स्तर के पाये जाने पर बीज नियंत्रण आदेश 1983 के खण्ड-2 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये उपसंचालक श्री पटेल ने इन बीजों के लॉट का जिले में भण्डारण, विक्रय और स्थानान्तरण पर प्रतिबंध लगाया है।

रखें इन बातों का ध्यान बीज भंडारण करते समय

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag