- अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह ने किया डोहेला महोत्सव का स्थल निरीक्षण किया


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के खुरई आगमन पर तैयारियां प्रारंभ


सागर,  । कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह ने खुरई पहुंचकर  डोहेला महोत्सव का स्थल निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री रविश श्रीवास्तव, एसडीओपी श्री सुमित कुमार, सीएमओ श्री दुर्गेश सिंह, तहसीलदार श्री हर्षवर्धन सिंह, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मीना कश्यप सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के डोहेला महोत्सव के अवसर पर खुरई आगमन पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह ने सर्वप्रथम उत्सव स्थल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने निर्देश दिए कि संपूर्ण परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तथा पूरे समय फायर ब्रिगेड की तैनाती की जाए। साथ में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ मेडिसिन के साथ मय एंबुलेंस उपस्थित रहे।

 

ये भी जानिए...........

- अतिरिक्त मुख्य सचिव गुप्ता ने किया समीक्षा बैठक का आयोजन जिले से संबंधित जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यो एवं समस्याओं के बारे में कराया गया अवगत

अपर कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि इसी प्रकार हेलीपैड एवं पार्किंग स्थल पर भी व्यवस्थाएं की जाए। उन्होंने पार्किंग हेतु पंडित के.सी. शर्मा विद्यालय, पुरानी मंडी, ऑडिटोरियम के पास, पठारी रोड के पास तैयार की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग पर आवश्यक बैरिकेटिंग की जाए।आयोजन को देखते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। पूरे शहर को सीसीटीवी से कवर किया जा रहा है। मेडिकल, फायर सेफ्टी और बाक़ी तमाम व्यवस्थाएँ चाक चौबंद रहेंगी। जो बड़े गायक एवं कलाकार खुरई आ रहे हैं, उनका हार्दिक अभिनंदन करते हुए विशेष स्वागत होगा।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag