- कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जन भावनाओं का किया है सम्मान


 क्रेशर जोरा में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित  


-जोरा कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से जन भावनाओं का सम्मान किया 


जौरा । कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से जन भावनाओं का सम्मान किया है जबकि भाजपा ने जन भावनाओं का अनादर किया है झूठ बोलना झूठी घोषणाएं करना यह भाजपा के लोगों की आदत में है यह बात जोरा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कही वो 11 जनवरी को म इ वाले कुएं के पास जोरा मै उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि सबसे पहले में ठीक हूं चरण स्पर्श कर हाथ जोड़कर नमन करता हूं कि आपने चंबल संभाग की सबसे बड़ी जीत पंकज भाई को दिलाई है पिछले 20 वर्ष से पंकज भाई मेरे कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रहे हैं आप लोगों ने जो जिम्मेदारी विधायक बना कर पंकज को सौंपी है उसके लिए आप सब बधाई के पात्र है श्री जीतू पटवारी ने कहा कि जनता ने हमें विपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है और हम पूरी जिम्मेदारी के साथ विपक्ष की भूमिका को निभाएंगे आम जनता की लड़ाई लड़ेंगे जन-जन की लड़ाई लड़ेंगे उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 

 

 

नजदीक हैं हमने यहां का प्रभारी जयवर्धन सिंह को बनाया है वह आप सभी से भी मिलेंगे पटवारी ने कहा कि पूरी एकजुटता के साथ लोकसभा चुनाव लड़ना है जन-जन को भाजपा की झूठी घोषणाओं से भी अवगत कराना है भाजपा झूठ बाजी करते हैं लोगों को गुमराह करते हैं धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं भाजपा द्वारा लोकतंत्र को भी कमजोर किया जा रहा है गेहूं के दाम 2700 धान के दाम 3100 रुपए की घोषणा की थी जिसे अभी तक भाजपाइयों ने लागू नहीं किया है इसलिए लोकसभा चुनाव में भाजपा की झूठी घोषणाओं एवं बहकावे में नहीं आना है इस मुरैना सीट से जो भी कांग्रेस प्रत्याशी लड़े उसे चुनाव जीतना है मोदी जी ने काला धन वापस लाएंगे 15 लख रुपए देंगे जैसी झूठी घोषणाएं कर युवाओं को गुमराह किया गया श्रीपटवारी नेकहा कि आप सभी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो नया यात्रा का आमंत्रण देने आया हूं न्याय यात्रा इस अंचल से भी गुजरेगी जा त पर न पात पर मोहर लगेगी हाथ पर का नारा भी पटवारी ने दिया सभा में उपस्थित मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि जिस तरह मां चली गई वैसे ही लाडली बहन योजना भी चली जाएगी सिंगर ने कहा कि अभी तो महिलाओं की संख्या कम हुई है मैं दावे से कह रहा हूं यह सरकार जल्द ही या योजना भी खत्म कर देगी उन्होंने 

 

यह भी कहा कि भाजपा को जनादेश नहीं मिला है बल्कि धन बल की दम पर सरकार बनाई है प्रदेश की युवाओं को रोजगार भाजपा नहीं दे रही है बल्कि विदेशी कंपनियों को बुला बुलाकर उन्हें लाभ दे रही है यह सब मोदी के इसारे पर हो रहा है डबल इंजन की सरकार भी प्रदेश की युवाओं के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है बेरोजगारी चरम सीमा पर है नगर पालिका और नगर निगम में घोटाले चल रहे हैं सिलेंडर भी 450 में नहीं मिल रहा है शिवराज भैया चले गए हैं आप प्रदेश की बहनों की लड़ाई जीतू भैया लड़ेंगे सभा को पूर्व मंत्री रामनिवास रावत डॉ गोविंद सिंह लाखन सिंह यादव अटेर विधायक हेमंत कटारी अंबा विधायक देवेंद्र सकवार पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्र ने भी संबोधित किया करते हुए भाजपा पर झूठी घोषणाएं करने उद्घाटन के नाम पर नारियल फोड़ने लोगों को गुमराह करने जैसे आरोपी लगाते हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीतने की बात कही क्षेत्रीय विधायक पंकज उपाध्याय ने कहा कि पुलिस प्रशासन पक्षपात की राह पर चल रहा है विद्युत की कटौती से जन-जन परेशान है गली मोहल्ले में ट्रांसफार्मर बूस्ट पड़े हैं उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह किसी भ्रम में ना रहे अन्य मनमानी भ्रष्टाचारी बेईमानी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जावेगी पुलिस प्रशासन ने मनमानी की तो सड़कों पर लड़ाई लड़ी जाएगी हजारों आदमी सड़कों पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं बेकसूर लोगों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही कर रही है अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं

 

पुलिस प्रशासन ने अपनी मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया तो धरना आंदोलन लड़ाई लड़ी जाएगी कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र यादव एवं डॉ मुरारी लाल अमर ने किया यहां पर नगर निगम की महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी राधेलाल बघेल ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सिकरवार संगठन मंत्री सुभाष सिकरवार वरिष्ठ कांग्रेसी रविंद्र सिंह सिकरौदा राजकुमार शर्मा बृजमोहन मारिया साबिर खान पठान ओम प्रकाश शर्मा बनवारी फौजी पार्षद डॉ सुरेश शर्मा पवन कटारे प्रमोद शर्मा शैलेंद्र दुबे संजू शर्मा रानी खान पार्वती जाटव रवि उपाध्याय अरुण कुलश्रेष्ठ आधीराम जाटव राम भरोसी पलिया कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मदुरई सिंह तोमर पूर्व विधायक राकेश मवई विक्रम राज मुद्गल सौरभ सोलंकी रविंद्र राजपूत अर्पित पाराशर दिनेश शर्मा अशोक गर्ग राजेश सिंघल आनंद प्रकाश गर्ग सहित कांग्रेसी उपस्थित रहे  

 

बॉक्स गर्ग को प्रत्याशी बनाए जाने के लिए दिया ज्ञापन कार्यकर्ता सम्मेलन को समाप्त करने के बाद जब जीतू पटवारी सभी कांग्रेसियों के साथ वापस जा रहे थे तब पुराने बस स्टैंड के पास अग्रवाल महासभा के अशोक गर्ग नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बृजमोहन बंसल एवं श्रीमती उषा गुप्ता श्रीमती उमा गुप्ता राजेश सिंगल राजू मंत्री एडवोकेट आनंद प्रकाश गर्ग अन्ना इंजीनियर जगदीश गुप्ता बांवरी मित्तल बबलू कुमार बनवारी मंगल सहित आदि अग्रवाल समाज की पुरुष महिलाओं ने केएस ऑयल मिल के अध्यक्ष रमेश गर्ग को मुरैना शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के संबंध में ज्ञापन सोपा व्यापारियों का कहना था कि रमेश गर्ग आम जन-जन से जुड़े हैं इसलिए पार्टी उन्हें टिकट देगी तो निश्चित रूप से जिले से कांग्रेस की जीत हे 

 

ये भी जानिए...........

- देश का सबसे स्वच्छ शहर - इन्दौर लगातार सातवीं बार बना

नहीं थी लाइट नगर में जीतू पटवारी सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों का कार्यक्रम चल रहा था उसे दौरान विद्युत कटौती का भी नजर देखा गया लगभग डेढ़ घंटे तक सभा चलती रही उसे दौरान विद्युत आपूर्ति बंद रही जनरेटर से काम चलाना पड़ा जगह जगह हुआ स्वागत नगर आगमन पर रास्ते पर जीतू पटवारी सहित सभी कांग्रेसियों का कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत भी किया एमएस रोड पर वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार शर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज सिंह सिकरवार किसान कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी डॉक्टर सुरेश शर्मा दीपक यादव शहाबुद्दीन उस्मानी सहित अन्य कांग्रेसियों ने भी अपने-अपने निवास प्रतिष्ठानों पर कांग्रेसी नेताओं का स्वागत किया । 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag