- विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से हितग्राहियों को किया लाभान्वित

 

भितरवार। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा लुहारी और बासौंडी गांव पहुंची जहां क्षेत्रीय विधायक राठौर ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और यात्रा के माध्यम से हित लाभ के प्रमाण पत्र वितरित किए। उपरोक्त गांव से होती हुई दोपहर के समय जैसे ही यात्रा गोहिन्दा पंचायत में पहुंची तो ग्राम सरपंच भावना सोनू दुबे के नेतृत्व में पुष्प वर्षा करते हुए यात्रा का स्वागत किया गया तो वही यात्रा में शामिल भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने मोदी जी की गारंटी वाले एलईडी रथ का ग्राम पंचायत प्रांगण में पूरे विधि विधान से पूजन किया। इस दौरान एसडीएम देवकीनंदन सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए जिन पर उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभाग बार चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं के संबंधित आवेदन लिए जिनके पंजीयन करते हुए उनका निराकरण शीघ्र करने का आश्वासन दिया।

 

  गोहिंदा गांव में यात्रा का नेतृत्व कर रहे यात्रा शह प्रभारी उदयभान सिंह रावत ने योजनाओं की जानकारी देते हुए कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाना है, लोगों के अंदर मौजूद गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकना है, जिस देश का प्रत्येक व्यक्ति अपनी समृद्ध विरासत पर गर्व कर सके। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ

 

 

जितेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है, देश की प्रत्येक जाति और वर्ग को ध्यान में रखकर जो योजनाएं बनाई उनसे लोगों के जीवन में अमूल चूल परिवर्तन आया है। जो लोग योजना के लाभ से वंचित रह गए थे या योजना के पात्र नहीं थे उन लोगों को अब योजनाओं से जोड़कर उन्हें भी भविष्य में लाभ प्रदान किया जाएगा जिसके लिए यह संकल्प यात्रा मोदी जी के मार्गदर्शन में गांव-गांव पहुंच रही है यात्रा के माध्यम से लोगों को लाभान्वित भी किया जा रहा है। इस दौरान अन्य भाजपा नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किया। आधा दर्जन महिलाओं को उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन दिए गए तो दो हितग्राहियों को संबल योजना की दो दो लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि के स्वीकृति पत्र दिए गए तो वहीं कई हितग्राहियों को मौके पर ही 

ये भी जानिए...........

- घाटीगांव में खंड स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित

आयुष्मान कार्ड भी बना कर दिए गए। इस दौरान ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह को भी आर्थिक सहायता का स्वीकृति पत्र दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को स्वास्थ्य लाभ देते हुए बीपी और शुगर की जांच की गई।इस अवसर पर प्रमुख रूप से भितरवार जनपद अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राजे, रामेश्वर सिंह रावत, ग्राम सरपंच भावना सोनू दुबे, दया कृष्णा दुबे, यात्रा शह प्रभारी उदयभान सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह रावत, रमेश प्रजापति, एडिशन चतुर्वेदी, मनोज कुशवाह, सुरेश कुशवाह, जगदीश सिंह राणा के अलावा एसडीएम देवकीनंदन सिंह, जनपद सीईओ एलएन पिप्पल, पंचायत इंस्पेक्टर एमएल चिकवा, बीसीबीएमओ डॉ. अशोक खरे, सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अवधेश पांडेय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दीपाली सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag