- कभी ऐसा काम मत करना जिससे शर्म से सर न झुकाना पड़े :- विधायक राठौर

कभी ऐसा काम मत करना जिससे शर्म से सर न झुकाना पड़े :- विधायक राठौर

 

जनपद में क्षेत्रीय विधायक ने ली सामान्य सभा की बैठक

भितरवार। चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने दो दिवसीय दौरे पर आए क्षेत्र के भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ द्वारा शुक्रवार को भितरवार के जनपद सभागार में जनपद अध्यक्ष लक्ष्मीबाई नारायण राजे की अध्यक्षता में आयोजित सामान्य सभा की बैठक लेते हुए मौजूद अधिकारी कर्मचारियों और उपस्थित जनपद के जनप्रतिनिधियों  को उन्होंने संबोधित करते हुए कहां की हाल ही में जिस प्रकार का मामला किठोंदा पंचायत में देखने को मिला की पांच जिंदा व्यक्तियों को मृत घोषित कर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए जिससे कि शासन की जो दो लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि है उसे प्राप्त कर लिया जाए। इसीलिए मैं आप सबको यही समझाने आया हूं कि कभी ऐसा काम मत करना कि शर्म से शर न झुकाना पड़े।
 

 

 वहीं उन्होंने बैठक के माध्यम से बैठक में मौजूद अधिकारियों से मुखातिब होते हुए कहा कि जो जवाब दे ही जिस विभाग की है वह अपनी जवाब देही को प्राथमिकता के साथ पूरा करें जो जवाब देही में लापरवाही या हीला हवाली सामने आती है और लोग परेशान होते हैं तो यह परेशानी हम सबके लिए है। वहीं उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों से से कहा कि कहीं पर भी अगर ट्रांसफार्मर खराब होता है तो आप अपने वरिष्ठ अधिकारियों या किसी भी जनप्रतिनिधि तक यह समस्या ना आने दें बल्कि उसे समस्या का समाधान जिस गांव का ट्रांसफार्मर

 

 

खराब है उसे गांव में ही समाधान करें लोगों से संपर्क करें उन्हें कम से कम 10% राशि जमा करने के लिए प्रेरित करें। लोगों को अनायास बिजली के लिए परेशान ना करें। इसी प्रकार उन्होंने विभाग बार प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए तो वही भितरवार ,चीनौर और आंतरी तहसीलों के तहसीलदारों को भी कहा कि जो पटवारी मुख्यालय पर नहीं रहते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें। साथी किसने की नामांतरण, बटाकन, बटवारा, सीमांकन के अलावा कई अन्य जो समस्याएं हैं उन्हें समय सीमा में निराकरण करने का काम करें। साथी श्री राठौर ने प्रत्येक जनपद सदस्य को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत 

ये भी जानिए...........

- जीवित लोगों के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र का है मामला --

आने वाली ग्राम पंचायत में चलाए जा रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ करवाने और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही क्षेत्र की मुख्य समस्याओं का समाधान संबंधित विभागों के माध्यम से कराने के निर्देश देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव निरंतर प्रदेश के विकास को लेकर तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं और निकट भविष्य में मध्य प्रदेश पूरे देश का एक टॉप मॉडल प्रदेश बनेगा। इसीलिए इसमें प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी और उसके प्रयास प्राथमिकता के साथ होना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम देवकीनंदन सिंह, एसडीओपी जितेंद्र नगायच, तहसीलदार अनिल राघव ,धीरज सिंह परिहार, सीईओ एलएन पिप्पल, पंचायत इंस्पेक्टर एमएल चिकवा के अलावा विभिन्न विभागों के सभी खंड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag