- राहुल नार्वेकर की दो टूक......विधानसभा में एक ही शिवसेना शिंदे गुट की शिवसेना

राहुल नार्वेकर की दो टूक......विधानसभा में एक ही शिवसेना शिंदे गुट की शिवसेना


मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना माना है। उसके बाद यह सवाल उठ रहा हैं कि उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना और उसके 14 विधायकों का क्या होगा? शुक्रवार को स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा, शिंदे गुट की तरफ से जो व्हिप जारी होगा, वहीं सबके लिए लागू होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा में बैठक व्यवस्था में भी कोई बदलाव नहीं होगा। यानी आने वाले समय में भी उद्धव गुट के विधायक विपक्ष की बेंच पर ही बैठे देखे जाएंगे। दरअसल, शिंदे और उद्धव गुट ने एक-दूसरे के खिलाफ दल-बदल विरोधी कानून के तहत विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए याचिकाएं दायर की थीं। इस संबंध में स्पीकर ने फैसला सुनाकर शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना है। स्पीकर का कहना था कि शिंदे

 

 

गुट के विधायकों को अयोग्य घोषित नहीं किया जा सकता है। विधानसभा के अंदर शिवसेना में शिंदे गुट का व्हिप लागू होगा। स्पीकर ने उद्धव गुट के बाकी 14 (आदित्य ठाकरे का पिटीशन में नाम नहीं) विधायकों का व्हिप नहीं मिलने पर अयोग्य घोषित नहीं किया है। 
नार्वेकर का कहना था कि मैंने सिर्फ 21 जून 2022 को क्या परिस्थिति थी, उसके बारे में निर्णय दिया है। वर्तमान में क्या परिस्थिति है, पार्टी किसकी है, असेंबल किसका है और नाम कौन यूज कर सकता है, ये सारी बातें चुनाव आयोग ने तय की हैं। जनवरी 2023 में चुनाव आयोग के ऑर्डर के हिसाब से पार्टी का आगामी भविष्य निर्भर रहेगा। जहां तक शिवसेना विधिमंडल का सवाल आता है, वहां हमारे लिए एक (शिंदे गुट) ही है। शिवसेना के लिए जो व्हिप रहेगा, वहां सबके लिए लागू होगा। 

 

ये भी जानिए...........

- देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन मरीजों की मौत

जब स्पीकर से सवाल किया कि क्या शिवसेना के सभी 54 विधायक एक ही हैं, तब उन्होंने कहा, विधायक दल के बारे में हमारे पास ऐसा कोई मामला नहीं आया है। लीगल सब्मिशन के बारे में कुछ कह नहीं सकता हूं। मैं सिर्फ विधानसभा के नियम बता सकता हूं। हर विधिमंडल दल को अपना नेता, व्हिप चुनने का अधिकार है। हमारा काम सिर्फ उन्हें रिकॉग्निशन देना है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में पूछने पर शिंदे कैंप ने कहा है कि वहां उद्धव गुट के विधायकों को व्हिप जारी नहीं करेगा। नार्वेकर का भी कहना था कि यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। विधानसभा में सिर्फ एक ही शिवसेना है। व्हिप जारी होने पर सभी सदस्यों को इसका पालन करना होगा। 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag