- रेल्वे लाईन परिवर्तन में कैलारस नगर में निम्न मांगो को लेकर मिला प्रतिनिधि मण्डल

कैलारस ।  नगर में जन समस्याओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल कैलारस नगर की महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर मुरैना कलेक्टर से मांग की।मामला कैलारस नगर में रेलवे लाईन का परिवर्तन कार्य चल रहा है जिमें कैलारस नगर पालिका के कामो को लेकर काफी समस्या आरही है रेलवे के कामों के कारण एक तरफ रेलवे का कार्य प्रगति पर है रेलवे के काम के कारण कई मार्गो के रास्ते रोड़ बंद हो चुके हैं कथित तौर पर देखा जाए तो वार्डो एवं गली मोहल्लों के पानी की सफ्लाई बंद हो गई है साथ ही कैलारस नगर के शहर के मुख्य नाले भी बंद हो चुके हैं रेलवे की पिचिंग बनने के कारण रेलवे की मिट्टी मैं नगर परिषद के नाले तक बंद हो चुके है



 जिसके कारण नाली नालों का पानी न निकलने के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है जिस शहर में बदबू का आलम बना है महत्वपूर्ण इन पांच कामों की समस्याओं को लेकर जैसे कि अंजना बृजेश बंसल ने इस काम को पूर्व में भी शिकायत कलेक्टर को भेजी थी लेकिन अनुमति न मिलने के कारण यह समस्या बनी हुई है जब तक पांच कामों की अनुमति नहीं मिलती है रेलवे द्वारा तब तक शेर का पानी निकलने में समस्या बनी रहेगी क्योंकि रेलवे द्वारा जो कर चल रहा है 
ये भी जानिए...........





वहां नगर परिषद के नल भी बंद हो चुके हैं इन पांच कामों की समस्या जैसे कि1 कृष्ण मार्ग पर अंडर पास बनवाया जाए2 बुद्ध बिहार कॉलोनी आंतरी पर अंडर पास बनवाया जाए3 बस स्टेंड से लेकर कालीपुरम कॉलोनी तक सर्विस रोड निर्माण के लिए नगर पालिका कैलारस को एनओसी प्रधान की जाए4 गांधी मार्ग से कालीपुरम तक नाला निर्माण की एनओसी प्रदान की जाए5 वार्ड क्रमांक 7 में राठौर गली से नहर तक नाला निर्माण की एनओसी प्रदान की जाएप्रतिनिधि मण्डल में पूर्व विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार ,ब्रजेश बंसल,सियाराम सिंह सिकरवार, लाखन धाकड़, संजय शाक्य,बीरेंद्र सोलंकी,दरोगा खान,कल्लू कुशवाह,कल्ला राठौर ,अमित सिंघल,पवन सिकरवार सभी के द्वारा कलेक्टर महोदय से सभी कार्यों को कराने की मांग की गई।।

               

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag