- अब कांग्रेस पर चुन चुनकर हमले कर रहे प्रमोद कृष्णम

संभल। कांग्रेस से निष्कासित आचार्य प्रमोद कृष्णम अब कांग्रेस पर चुन चुनकर हमले कर रहे हैं। कल्कि धाम शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुलाकर अपनी ताकत दिखाने वाले कांग्रेस से निष्कासित प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस पर बरसना तेज हो गया है। राहुल गांधी की न्याय यात्रा से लेकर गठबंधन की कहानी जन्म व श्राद्ध से जोड़कर उन्होंने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। कांग्रेस से निष्कासन का पत्र जारी होते ही कल्कि धाम में अपनी पहली पत्रकार वार्ता में ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 19 फरवरी के बाद काफी कुछ कहने की मंशा जाहिर कर दी थी। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। उन्होंने कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को आड़े हाथों लिया।कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर भड़के आचार्य बोले जो पार्षद नहीं बने वो लोकसभा की बात करते हैं। परिवारवाद पर करारा प्रहार करते हुए तेजस्वी यादव पर भी बरसे। कहा कि किसी की भी दुकान में कोई सौदा नहीं बचा है। 2024 में सबकी दुकान (पार्टी) बंद होगी। बोले योग्यता का सम्मान तो केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही करते हैं। एक फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के साथ ही कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की कांग्रेस में उल्टी गिनती शुरू हो चुकी थी। हालांकि इससे वह भी अनभिज्ञ नहीं थे। लेकिन फिर भी कदम फूंक फूंक कर ही रख रहे थे। एक सप्ताह पहले जब कांग्रेस ने उन्हें निष्कासित किया तो प्रमोद कृष्णम ने 19 के बाद पत्ते खोलने की बात कही।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag