- मंत्री शाह के बेटे के वेयर हाउस को किया ब्लैक लिस्टेड

मंत्री शाह के बेटे के वेयर हाउस को किया ब्लैक लिस्टेड

मंत्री ने कहा- एक पक्षीय प्रतिबंध को चुनौती देंगे भोपाल । प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री डा. विजय शाह के पुत्र दिव्यदित्य शाह के खंडवा स्थित एक वेयर हाउस को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। मप्र वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स कारपोरेशन द्वारा लगाए गए एक पक्षीय प्रतिबंध पर बौखलाते हुए मंत्री विजय शाह ने कहा कि कारपोरेशन की इस एक पक्षीय कार्रवाई को चुनौती दी जाएगी। मंत्री शाह ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर गोदाम मेरे नाम पर बताया जा रहा है, जो गलत है। गोदाम मेरे बेटे के नाम पर है। वह अलग व्यवसाय करता है। गोदाम से 13 दिसंबर 2023 से 12 फरवरी तक 18 बार भारतीय खाद्य निगम के अलावा अन्य एजेंसियों द्वारा माल उठाया गया है। उन्होंने माल की किस्म या वजन पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं करवाई है। एफसीआई द्वारा पूर्व में जताई गई तौल-कांटे पर आपत्ति व शंका का निराकरण करने के लिए हमने कांटे की जांच प्रशासन से समिति बनाकर करवाने की पेशकश की है। भारतीय खाद्य निगम से गोदाम में भंडारण नहीं करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। निगम के निर्णय को तथ्यात्मक रूप से चुनौती दी जाएगी। बता दें कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी और भंडारण के लिए भारतीय खाद्य निगम द्वारा नए प्रविधान किए गए हैं। इसमें खरीदी के लिए निर्धारित पात्रता धारक गोदाम को ही निगम द्वारा इस वर्ष खरीदी और भंडारण की अनुमति दी गई है। मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक द्वारा की गई जांच में सामने आया कि खाद्यान्न उठाव के दौरान कई समस्याएं सामने आती हैं। इससे कार्य प्रभावित होता है। इनमें समय पर गोदाम नहीं खुलना, एप्रोच रोड खराब होना, तौल-कांटों की समस्या सहित अन्य परेशानियों को देखते हुए 176 वेयर हाउस को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। जोगीबेड़ा स्थित दिव्यदित्य शाह के दिव्य शक्ति वेयर हाउस में तौल-कांटे की परेशानी और खंडवा में स्थित एक अन्य मां नर्मदा वेयर हाउस में अप्रोच रोड नहीं होने से निगम ने दोनों को वर्ष 2020-25 के लिए उपार्जन केंद्र और भंडारण केंद्र नहीं बनाए जाने की निर्देश दिए हैं। बता दें कि खंडवा जिले के भारतीय खाद्य निगम ने प्रदेश के जिन 176 वेयर हाउस (गोदाम) को ब्लैक लिस्टेड किया है, उनमें खंडवा जिले के दो वेयर हाउस में से एक मंत्री शाह के बेटे का है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag