*मैनपुरी* /जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ तहसील सदर परिसर में स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वेयर हाउस की वाह्य सुरक्षा का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से कहा कि पूरी मुस्तादी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति वेयरहाउस परिसर में प्रवेश न करें, सी.सी.टी.वी. कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रहें, ज्ञात हो कि एफ.एल.सी. के बाद आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को संपन्न कराने हेतु इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वेयरहाउस में कड़ी सुरक्षा में रखी गई है, इन्हीं इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रयोग मतदान प्रक्रिया में होगा, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा कर्मी 24 घंटे वेयरहाउस पर तैनात किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम, आर.ई.एस. अंकित यादव, पारस जिंदल, तहसीलदार सदर विशाल सिंह, ई-डिस्टिक मैनेजर सौरभ पांडेय, निर्वाचन कार्यालय से अविनाश सक्सेना, अजय अम्बेश, राघवेन्द्र यादव के अलावा समाजवादी पार्टी से राजीव कुमार, आम आदमी पार्टी से रानी, भारतीय जनता पार्टी से शिवऔतार बाल्मिकी, बहुजन समाज पार्टी से राजवीर सिंह शाक्य, अपना दल से गौरव पाल एड. आदि उपस्थित रहे।