- जैसलमेर जिले में एक दिन में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा

जयपुर । राजस्थान के पश्चिमी जैसलमेर जिले में शुक्रवार को एक ही दिन में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया। शनिवार को जैसलमेर का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से था जो कि रविवार को 31.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे पहले जैसलमेर और बाड़मेर सहित कुछ अन्य जिलों का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से बाहर निकल गया था लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। बारिश के कारण शनिवार को बीकानेर में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरा था। रविवार को 6 डिग्री सेल्सियस तापमान और नीचे गिरा। चार दिन पहले जहां बीकानेर का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार था। वह तापमान रविवार को 32 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। चूरू और गंगानगर के तापमान में भी 6 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग अनुसार राजस्थान में 12 अप्रैल को एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार 15 अप्रैल तक रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में बारिश की संभावना भी जताई है। मौसम केंद्र जयपुर ने अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार के साथ तेज झोंकेदार हवाएं चलने के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है। पिछले 24 घंटे में पिलानी 38.8 डिग्री सेल्सियस, अंता बारां 37.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा 37.3, धौलपुर 37.2, डूंगरपुर 37.1, भरतपुर 37.0, जालौर 36.7, भीलवाड़ा 36.6, करौली 36.0, डबोक 35.7, वनस्थली 35.6, चित्तौड़गढ़ 35.0, सिरोही 35.0, जोधपुर 34.8, फलोदी 34.8, जयपुर 34.8, अजमेर 34.8, सीकर 34.0, अलवर 33.8, बाड़मेर 33.2, बीकानेर 32.0, जैसलमेर 31.4, फतेहपुर 34.5, चूरू 33.4, संगरिया 32.5, श्रीगंगानगर 30.6 व माउंट आबू 28.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag