- इंदौर की लूट और चोरी का माल भोपाल में खपाने की फिराक में घूम रहे बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

भोपाल थाना अयोध्यानगर पुलिस ने नकबजनी, वाहन चोरी और मोबाईल स्नेचिंग की वारदातो को अंजाम देने वाले दो ऐसे बदमाशो का दबोचा है, जिन्होने भोपाल सहित इंदौर में भी अपना कमाल दिखाया था। दोनो आरोपी पुलिस की पकड़ से बचने के लिये होशियारी दिखाते हुए इंदौर से चोरी की गई दो बाइके और इदौर से ही झपटे गये तीन मोबाइल भोपाल में खपाने की फिराक में घूम रहे थे, लेकिन पुलिस की नजरो से बच नहीं सके। आरोपियो को दबोच कर 2 वाहन चोरी, 1 नकबजनी और 11 मोबाईल झपटने सहित 14 घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने जेवरात, वाहन मोबाईल सहित साढ़े चार लाख का माल जप्त किया है। शातिर आरोपी भोपाल एवं इदौर में पहले तो पेंटर बनकर इलाके की रैकी करते और फिर मौका पाकर घटनाओं को अंजाम दे डालते। पूछताछ में आरोपियो ने बताया की वह अपने मंहगे शौक पूरा करने के लिये लूट और चोरी करते थे। अधिकारियो ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर इलाके के ग्राउंड अयोध्या एक्सटेंशन के पास से दो सदिंग्ध युवको को बिना नंबर की बाइक के साथ हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में उनकी पहचान सुमित जाटव पिता नर्मदा प्रसाद जाटव (20) निवासी, झुग्गी न. 44 बी सेक्टर 100 क्वाटर थाना पिपलानी और निखिल शर्मा पिता दिनेश शर्मा (26) साल निवासी, म.न. 139 डी-3 राम लीला ग्राउण्ड पिपलानी के रुप में हुई। निखिल शर्मा से पास से दो मोबाइल मिले जिसके बारे में सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने यह मोबाईल उसने 10-15 दिन पहले मीनाल गेट 2 के सामने से लाल बस मे सफर करते हुए अपने दोस्त सुमित जाटव के साथ फरियादी दीपेश कुमार अहिरवार की जेब से चोरी किया था। वहीं दूसरा फोन उसने अयोध्यानगर चौराहा के पास से फरियादी अरविंद कुमार की जेब से चोरी किया था। जब उनसे उनके पास मौजूद बाइक और एक्टिवा के संबध में पूछा गया तब खुलासा हुआ की यह वाहन करोल बाग कालोनी थाना बाँणगंगा इन्दौर से चोरी किये गये है। वाहन की डिग्गी तलाशी लेने पर उसमें 9 और मोबाइल रखे मिले। इन मोबाईलो के बारे मे आरोपियो ने बताया कि उन्होने इंदौर से 3 मोबाइल और भोपाल के अलग-अलग इलाको से 8 मोबाइल झपटे और चोरी किये है। वहीं आरोपियों नें करीब देढ माह पहले 9 मार्च को पूजा कान्वेंट स्कूल के पीछे अयोध्यानगर में रहने वाली महिला उर्मिला गुर्जर के मकान से सोने-चांदी के जेवरात भी चोरी करने का राजफाश किया। पकड़े गये दोनो आरोपियो के खिलाफ चोरी, नकबजनी, लूट, आर्म्स एक्ट तथा मारपीट के मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियो से आगे की पूछताछ कर रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag