- खूंटी में नामांकन को मेगा इवेंट बनाने की तैयारी

खूंटी खूंटी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की तारीख नजदीक पहुँचने से राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की सरगर्मी बढ़ गयी है। बड़े दल नामांकन को मेगा इवैंट बनाने की तैयारी में हैं । भाजपा ने खूंटी लोकसभा के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को प्रत्याशी बनाया है वहीं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने कालीचरण मुंडा को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता नामांकन को लेकर व्यापक तैयारी में जुटे हैं। भाजपा और कांग्रेस के चुनावी कार्यालयों में गहमागहमी देखी जा रही है। खूंटी तोरपा, तमाड़, कोलेबीरा, सिमडेगा और खरसांवा से भी बड़ी संख्या में नामांकन के दिन 23 अप्रैल को राजनीतिक दलों के कार्यकर्त्ताओं के जुटने की उम्मीद है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने बताया कि 23 अप्रैल को नामांकन की तिथि निश्चित की गई है लेकिन नामांकन के वक्त कांग्रेस समर्थक कहां जुटेंगे और पैदल मार्च करेंगे यह अभी तय नहीं किया गया है। नामांकन के वक्त पूरे लोकसभा के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्त्ता खूंटी पहुँचेंगे। उधर भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के नामांकन की तिथि भी 23 अप्रैल को निर्धारित की गई है। सभी जिलों से कार्यकर्त्ता खूंटी आएंगे और नामांकन में शामिल होंगे। पूरे लोकसभा में उत्साह का माहौल है कार्यकर्त्ता जोर शोर से तैयारी में जुटे हैं। नामांकन अभूतपूर्व होगा। पैदल मार्च की योजना बनाई जा रही है प्रदेश स्तर के भाजपा के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। जिला प्रशासन से अनुमति मिलने पर सभा का आयोजन भी किया जाएगा और राष्ट्रीय स्तर के नेता संबोधित करेंगे। अभी सभा स्थल का चयन नहीं किया गया है। नामांकन के बाद लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के हाथ को कैसे मजबूत बनाएंगे इसकी रणनीति तय की जाएगी। नामांकन के दूसरे दिन से ही चुनावी दौरा का आगाज होगा और आमजनता से भाजपा को जीत दिलाने की अपील की जाएगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag