- जामताड़ा से तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार , 2 मोबाइल सेट, 16 फर्जी सिम कार्ड एवं 01 पासबुक और 01 आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद

जामताड़ा जामताड़ा से 03 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है । जामताड़ा साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने बताया कि जिले के कर्माटांड़ थाना अंतर्गत खुटाबांध एवं हेठभिठरा गांव से साइबर अपराध लिप्त 02 जब की जामताड़ा थाना अंतर्गत नावाडीह गांव से 01 कुल 03 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। इनके पास से 12 मोबाइल सेट, 16 फर्जी सिम कार्ड एवं 01 पासबुक 01 आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं । गिरफ्तार साइबर अपराधियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायालय के समस्त प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जामताड़ा मंडल कारा भेज दिया गया । जामताड़ा साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने बताया कि जिले में लगातार साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरा न पुलिस को सफलता भी मिल रही है।‌उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिले में साइबर अपराध पर विराम लगाने को लेकर पुलिस हर स्तर पर काम कर रही है जिसका सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag