- डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन

उल्हासनगर उल्हासनगर महानगरपालिका एवं द यूनिक एकेडमी कल्याण के सहयोग से प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी एवं एमपीएससी से चयनित विद्यार्थियों का निःशुल्क मार्गदर्शन, अभिनंदन एवं अनुभव कथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनपा के प्रशासक/आयुक्त अजीज शेख एवं अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर एमपीएससी से चयनित सागर मुलिक (डिप्टी कलेक्टर), मयूर रसाल (पुलिस उपाधीक्षक) और राधिका रसाल (उप शिक्षा अधिकारी) ने अपने अनुभव सुनाए, जबकि एमपीएससी से चयनित दीक्षा पाटिल (सहायक समूह विकास अधिकारी), आदेश तरे (पुलिस उप-निरीक्षक) और सागर मोरे (पुलिस उप-निरीक्षक) ने छात्रों को बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर यूनिक एकेडमी के प्रोफेसर आकाश मनोरे ने प्रतियोगी परीक्षा का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर ने विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम का उद्देश्य और अध्ययन से होने वाले लाभ के बारे में बताया. इस अवसर पर मनपा के संपत्ति विभाग की प्रमुख अलका पवार ने यूनिक एकेडमी कल्याण के सचिन रोकड़े को कार्यक्रम में अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रमुख मैडम वट्टूरकर, छाया डांगले, अंकुश कदम एवं अन्य स्टाफ उपस्थित था तथा बच्चों की संख्या भी अच्छी खासी थी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag