- शहरी इलाके में सरेआम महिला का मंगलसूत्र छीनकर चोर हुआ फरार पीड़िता मासूम बच्चों के साथ रोती बिलखती आई नजर

ललितपुर जहां एक ओर पुलिस अधीक्षक जनपद की पुलिसिंग को मुस्तैद और सुद्रण बनाने का प्रयास कर रहे है, तो वहीं दूसरी ओर शहर में सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा सदर कोतवाल लगातार कानून व्यवस्था का राज कायम करने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं, जिसका जीता जाता नमूना उस समय देखने को मिला, जब एक बिबाहित महिला अपने दो बच्चों को लेकर पति के साथ बाइक पर जा रही थी। इस दौरान अपराध प्रवृति के दबंगों ने चलती मोटरसाइकिल पर महिला के गले से मंगलसूत्र झपट लिया और मौके से रफू चक्कर हो गए । इस दौरान महिला अपने दोनों बच्चों के साथ अपने साथ हुई वारदात की व्यथा को सुनती हुई नजर आई। मिली जानकारी के अनुसार गुरुबार की देर शाम इलाइट चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। सूचना मिलने के बाद भी सदर कोतवाल वहां की व्यवस्था बनाने नहीं पहुंचे। इसी दौरान थाना जखौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरा निवासी सीमा अपने दो छोटे छोटे बच्चों को लेकर अपने पति भरत सिंह कुशवाहा के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी। जब वह इलाइट चौराहे की नजदीक पहुंची तो पीछे से आ रही दूसरी बाइक पर सवार दबंग अपराधिक प्रवृत्ति के अज्ञात व्यक्ति ने चलती बाइक से उसके गले में पहना हुआ मंगलसूत्र झपट्टा मार कर छीन लिया और मौके से रफू चक्कर हो गया। इस दौरान विवाहित चिल्लाती हुई नजर आई। जब तक मामला किसी की समझ में आता, तब तक चोर वहां से नौ दो ग्यारह हो चुका था। लोगों का कहना है कि शहर के व्यस्ततम ईलाइट चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन जाम लगने के बाद वह पुलिसकर्मी गायब हो गए, जिस कारण पुलिस की लचरकार्य प्रणाली से उक्त घटना घटी। यदि जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होती, तो शायद यह घटना भी नहीं होती।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag