- जैसा इलाका वैसी भाषा बोलकर लोगों से वोट मांग रहे हैं उम्मीदवार

नई दिल्ली। विदेश में पढ़ीं व फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली महिला उम्मीदवार गांवों में जाकर ठेठ हरियाणवी में वोट मांग रही हैं तो गांव में पढ़ीं उम्मीदवार पॉश इलाके में फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर वोट मांग रही हैं। इतना ही नहीं, दोनों महिलाएं सिख बहुल इलाकों में पंजाबी में बात करते हुए वोट देने की अपील कर रही हैं। वहीं, पूर्वांचली नेता भोजपुरी में भाषण देकर मतदाताओं को साधने में जुटे हैं। ऐसा नजारा करीब डेढ़ माह से राजधानी में देखने को मिल रहा है। दरअसल, नई दिल्ली क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज विदेश में पढ़ी हैं, लेकिन गांवों में प्रचार के दौरान उनके भाषण में विदेश में पढ़े होने की एक प्रतिशत भी झलक नहीं दिखाई देती है। वे गांवों में प्रचार करने के दौरान ठेठ हरियाणवी में बात करती हैं। खासतौर पर महिलाओं से वोट का आग्रह करते हुए कहती हैं कि मैं थ्यारी बेटी-भांजी सू। ब्हाण-बेटी ने घर तै खाली ना भेज्या करय। उनकी यह बात सुनकर ग्रामीण अचंभित हो जाते हैं। वहीं, पश्चिम दिल्ली क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार कमलजीत सहरावत भी प्रचार के दौरान जैसा इलाका वैसी ही भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं। वे द्वारका, जनकपुरी, विकासपुरी जैसी पॉश कालोनियों में वोट मांगने के दौरान अंग्रेजी बोलती नजर आती हैं। उनके भाषण की शुरुआत देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं। पश्चिम दिल्ली क्षेत्र से आप के उम्मीदवार महाबल मिश्रा भी अपने अंदाज में वोट मांग रहे हैं। वह पूर्वांचली बहुल इलाकों में भाषण के दौरान बीच-बीच में भोजपुरी भी बोलते हैं। इस दौरान पूर्वांचलियों का उत्साह देखते ही बनता है और वे ताली बजाकर हौंसला बढ़ाने लग जाते हैं। वहीं, वे गांवों, पॉश कालोनियों व अनधिकृत कालोनियों में प्रचार करने के दौरान उन इलाके में वर्ष 2009-14 के सांसद काल के कार्यों का उल्लेख कर वोट देने की अपील करते हैं। साथ ही, वादा करते हैं कि वे उनके बीच रहने वाले हैं और पहले की तरह भविष्य में भी कार्य कराएंगे। वे गांवों में हरियाणवी में भी बात रखने का प्रयास करते हैं। इस दौरान वह ग्रामीणों को कहते हैं कि उनकी पगड़ी पर आंच नहीं आने देंगे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag