- बीएमडब्ल्यू ने बाजार में उतारी नई इलेक्ट्रिक सेडान

मुंबई। लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में एक और नई कार लांच कर दी है। कंपनी ने ऑल इलेक्ट्रिक सेडान कार बीएमडब्ल्यू आई5 एम60 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। ये कार कंपनी के एम परफॉर्मेंस मॉडल पर आधा‎रित है। हालांकि ये कार कम्पलीट बिल्ट अप यूनिट के साथ आएगी। ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है, ये कार सिंगल चार्ज पर 500 से ज्यादा किलोमीटर चलती है। कंपनी ने कार में इल्यूमिनेटेड किडनी ग्रिल दिया है। इसके अलावा कार में एडाप्टिव एलईडी हेडलाइट दी हैं। कार में 20 इंच के एम लाइट एलॉय व्हील्स मिलते हैं। कंपनी ने कार में काफी अच्छा स्पेस दिया है। कंपनी ने कार में स्पोर्ट्स सीट्स दी हैं, जो इलेक्ट्रिक तरीके से ऊंची और एनक्लाइन हो सकती हैं। कार में एक्टिव सीट वेंटिलेशन मिलता है। 18 स्पीकर्स दिए गए हैं, जो 655 वॉट का आउटपुट देते हैं। कार में एम लेदर स्टीय‎रिंग व्हील दिया गया है। कंपनी ने इस कार को व्हाइट, ग्रे, ब्लैक, ग्रीन, ब्लू, सफायर समेत कई कलर ऑप्शन्स में पेश किया है। कंपनी ने इस कार को 1.19 करोड़ रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम के साथ पेश किया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag