- indor news:इंदौर पुलिस ने 262 लोगों को लौटाए उनके खोए हुए मोबाइल फोन

indor news:इंदौर पुलिस ने 262 लोगों को लौटाए उनके खोए हुए मोबाइल फोन


indor news: इन्दौर वर्ष 2024 में अभी तक चोरी हुए अथवा रैली, जुलूस, या फिर बाजार से खोए हुए मोबाइल फोन इन्दौर पुलिस ने उनके मालिकों को लौटाएं। ये मोबाइल पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के बाद उनसे बरामद किए थे। करीब 262 बरामद मोबाइल पुलिस ने सभी फरियादियों को एक साथ बुलाकर उन्हें वापस किए। इनमें से अधिकांश मोबाइल की गुम होने की शिकायतें इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित सिटीजन कॉप एप्लीकेशन पर दर्ज हुई थी प्राप्त शिकायतों के बाद इन्हें स्थानीय के साथ साथ विभिन्न राज्यों से जब्त किया गया 

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इंदौर राजेश दंण्डोतिया के अनुसार  सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के गुम मोबाइल फोन की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए वर्ष 2024 की शिकायतों का निराकरण कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। दंडोतिया के अनुसार गुम मोबाइल फोन, जो कि इंदौर सहित देश के विभिन्न शहरों में चल रहे थे, जिन्हें क्राईम ब्रांच टीम द्वारा बरामद किया गया। कुल 262 मोबाइल फोन जप्त किये गये हैं। इसमें हजारों रुपए की कीमत के मंहगे मोबाइल फोन भी शामिल हैं। बरामद मोबाइल फोन में 01 आईफोन, 13 वन प्लस, 29 सेमसंग, 49 ओप्पों, 76 वीवों, 39 रेडमी, 43 रियल मी, 01 पोको ,01 हानर, 02 टेक्नो, 01 नोकिया, 02 मोटोरोला, 02 ऑनर, 01 हुआई, 01 गूगल आदि कई कंपनियों के हैं।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag