एनटीए ने 21 अगस्त से 4 सितंबर तक यूजीसी नेट जून 2024 सत्र आयोजित करने की घोषणा की है। इसमें शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आज यानी सोमवार 12 अगस्त को जारी किए जा सकते हैं। खबरों के मुताबिक एजेंसी की ओर से अब से कुछ ही देर में एडमिट कार्ड (UGC NET एडमिट कार्ड 2024) जारी कर दिए जाएंगे।
नई दिल्ली। एनटीए यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से 21 अगस्त से आयोजित की जाने वाली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के जून 2024 सत्र में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आज यानी सोमवार 12 अगस्त को जारी किए जा सकते हैं। खबरों के मुताबिक एजेंसी की ओर से अब से कुछ ही देर में एडमिट कार्ड (UGC NET एडमिट कार्ड 2024) जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को आधिकारिक परीक्षा पोर्टल ugcnet.nta.ac.in पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने NTA द्वारा आयोजित की जाने वाली UGC NET जून 2024 के लिए आवेदन किया है, उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना एडमिट कार्ड (UGC NET 2024 एडमिट कार्ड) डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए। फिर उम्मीदवारों को होम पेज पर ही एक्टिव होने वाले एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नए पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की डिटेल्स भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट कर सकेंगे, जिसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दी गई पर्सनल डिटेल्स (जैसे- नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, फोटो आदि) चेक कर लें। अगर इनमें कोई त्रुटि है तो सुधार के लिए जल्द से जल्द एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क करना चाहिए या ईमेल आईडी ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल करना चाहिए। आपको बता दें कि एजेंसी ने जून 2024 सत्र 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित करने की घोषणा की है। एनटीए ने पहले ही विषयवार परीक्षा तिथियों का शेड्यूल (UGC NET June 2024 Schedule) जारी कर दिया था।