- UP: बिजनौर में रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर, करीब एक दर्जन लोग घायल

UP: बिजनौर में रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर, करीब एक दर्जन लोग घायल

बिजनौर के थाना राहेड़ के पास नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक की टक्कर से भीषण हादसा हुआ है, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस हरिद्वार से बरेली जा रही थी.

उत्तर प्रदेश के बिनौझर में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. रोडवेज बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिससे यह भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस हरिद्वार से बरेली जा रही थी. मामला बिजनौर के थाना राहेड़ के नेशनल हाईवे दहलवाला का बताया जा रहा है.

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

जब हादसे में उजड़ गया परिवार

कुछ दिन पहले बिजनौर में एक और सड़क हादसा हुआ था, जिसमें दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसा 27 मई को हुआ था. इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी थी. इस हादसे में बाइक सवार पिता और उसके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. हादसे में सिर्फ पत्नी ही बची थी. यह हादसा बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद रोड पर हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार मीरापुर निवासी कलवा का 35 वर्षीय पुत्र शब्बू अपनी पत्नी परवीन 32 वर्षीय, दो बच्चों बेटे काशिफ 3 वर्षीय और बेटी काशिफा 6 माह के साथ मुरादाबाद गया था। वहां किसी बीमार रिश्तेदार का हालचाल जानने के बाद वह बाइक पर सवार होकर वापस मुरादाबाद से मीरापुर जा रहा था। इसी दौरान परिवार हादसे का शिकार हो गया। पिता सब्बू और दोनों मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया है। तभी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सूत्रों के अनुसार जैसे ही अज्ञात वाहन ने परिवार की बाइक को पीछे से टक्कर मारी। तभी चालक मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि मृतक सब्बू गांव-गांव जाकर कपड़े बेचने का काम करता था। इस हादसे में सिर्फ बच्चों की मां ही बची। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag