- UP News: लखनऊ पीजीआई की महिला डॉक्टर को 7 दिन तक डिजिटली गिरफ्तार कर बैंक खातों में ट्रांसफर किए 3 करोड़ रुपये लखनऊ पीजीआई की महिला डॉक्टर से 2 करोड़ 81 लाख रुपये की ठगी की गई।

UP News:  लखनऊ पीजीआई की महिला डॉक्टर को 7 दिन तक डिजिटली गिरफ्तार कर बैंक खातों में ट्रांसफर किए 3 करोड़ रुपये लखनऊ पीजीआई की महिला डॉक्टर से 2 करोड़ 81 लाख रुपये की ठगी की गई।

UP News: साइबर जालसाजों ने डॉक्टर को 7 दिन तक डिजिटली गिरफ्तार कर रखा और जब तक उन्हें पता चला, तब तक उनसे करीब 3 करोड़ रुपये की ठगी हो चुकी थी।

साइबर जालसाज भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह की तरकीबें ईजाद करते हैं। अब इन जालसाजों ने डिजिटल गिरफ्तारी के जरिए लोगों को ठगने का नया तरीका ईजाद किया है। ताजा मामला लखनऊ का है, जहां जालसाजों ने पीजीआई की एक महिला डॉक्टर को डिजिटली गिरफ्तार कर करीब 3 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। महिला डॉक्टर ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है।

यहाँ भी पढ़िए UP News: माफिया अतीक के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराने वाली एसटीएफ टीम को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पदक, 17 सदस्य हैं शामिल

 जानकारी के मुताबिक पीजीआई की महिला डॉक्टर को उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई, जिसमें जालसाज ने खुद को ट्राई अधिकारी बताया और कहा कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 22 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इसे जल्द ही ब्लॉक कर दिया जाएगा। इस दौरान उसने कहा कि सीबीआई अधिकारी राहुल गुप्ता आपसे बात करेंगे और इसके लिए आप स्काइप एप डाउनलोड करें, जिसके बाद महिला ने डर के मारे तुरंत स्काइप एप डाउनलोड कर लिया।

अब कोर्ट वारंट मिलेंगे बाट्सअप से 

इसके बाद राहुल गुप्ता ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए महिला से कहा कि नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस में आपका नाम आया है। साथ ही आपके बैंक खाते का भी इस्तेमाल हुआ है, जिसका पैसा महिला एवं बाल तस्करी में इस्तेमाल हुआ है। कोर्ट के पास आपके खिलाफ सबूत भी हैं, जिसमें आपने अपने फोन पर उनसे बात भी की है। इसकी रिकॉर्डिंग भी कोर्ट के पास है। यह सुनते ही महिला डॉक्टर डर गई।

इसके बाद राहुल गुप्ता ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए महिला से कहा कि नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस में आपका नाम आया है। साथ ही आपके बैंक खाते का भी इस्तेमाल हुआ है, जिसका पैसा महिला एवं बाल तस्करी में इस्तेमाल हुआ है। कोर्ट के पास आपके खिलाफ सबूत भी हैं, जिसमें आपने अपने फोन पर उनसे बात भी की है। इसकी रिकॉर्डिंग भी कोर्ट के पास है। यह सुनते ही महिला डॉक्टर डर गई।

यहाँ भी पढ़िए Etawah News: बच्चे का अपहरण कर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, एक बदमाश ऑटो लेकर फरार

फॉर्म भरकर संपत्ति का पूरा ब्यौरा हासिल कर लिया

महिला डॉक्टर के इस डर का फायदा उठाकर ठग ने महिला डॉक्टर से एक फॉर्म भरने को कहा। इसमें डॉक्टर से कहा गया कि कोर्ट ने यह फॉर्म भरने को कहा है, जो मैंने आपको भेजा है। इसमें आपको अपनी निजी जानकारी देनी है। हमें आपको गिरफ्तार करने का आदेश मिला है, लेकिन मेरे अनुरोध पर आपसे डिजिटल गिरफ्तारी के जरिए ही पूछताछ की जा रही है।

सीबीआई अधिकारी बनकर साइबर अपराधी ने महिला डॉक्टर से यह भी कहा कि जब तक पूछताछ चल रही है, आपको ये सारी बातें अपने परिवार में किसी को नहीं बतानी है। नहीं तो आपको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। आप जल्दी से यह फॉर्म भरकर इसमें अपनी संपत्ति का ब्यौरा देकर कोर्ट में जमा कराएं और पूरा पैसा सरकारी खाते में जमा कराएं, ताकि इसकी जांच हो सके।

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

5 खातों से 2.81 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए

इसके बदले में ठग ने महिला डॉक्टर को सात अलग-अलग अकाउंट नंबर दिए, जिसमें महिला डॉक्टर ने पांच अलग-अलग बैंक खातों से दो करोड़ 81 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। जब महिला डॉक्टर को 6 दिनों तक डिजिटल गिरफ़्तारी में रखा गया, तब जाकर महिला डॉक्टर को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फिलहाल साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag