पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट जितेंद्र नाथ और स्टेट स्पोक्सपर्सन और जनरल सेक्रेटरी राहुल कुमार ने इस्तीफा दे दिया है।
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM को बड़ा झटका लगा है। नेशनल वाइस प्रेसिडेंट जितेंद्र नाथ और स्पोक्सपर्सन राहुल कुमार ने RLM की प्राइमरी मेंबरशिप से इस्तीफा दे दिया है। RLM प्रेसिडेंट उपेंद्र कुशवाहा को लिखे लेटर में जितेंद्र नाथ ने कहा, "कुशवाहा जी, मैं आपके साथ लगभग नौ साल से काम कर रहा हूं, लेकिन अब मैं कई पॉलिटिकल और ऑर्गेनाइजेशनल फैसलों के साथ खुद को अलाइन नहीं कर पा रहा हूं। ऐसे में अब साथ मिलकर काम करना मुमकिन नहीं है। इसलिए मैं पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप से इस्तीफा दे रहा हूं।"
राहुल कुमार ने वजह बताई
RLM स्टेट प्रेसिडेंट मदन चौधरी को लिखे लेटर में राहुल कुमार ने कहा, "मैं पिछले आठ-नौ साल से पार्टी के साथ काम कर रहा हूं, लेकिन अब मैं पार्टी के फैसलों से कम्फर्टेबल नहीं हूं।" ऐसे में अब साथ मिलकर काम करना मुमकिन नहीं है। इसलिए मैं अपनी जिम्मेदारियों और पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप से इस्तीफा दे रहा हूं।
कुशवाहा के बेटे के मंत्री बनने पर नाराज़गी
पार्टी सूत्रों ने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश कुशवाहा को हाल ही में मंत्री बनाए जाने के बाद से नाराज़गी बढ़ रही है। कई नेता कथित तौर पर इस कदम को पक्षपात और संगठन के नियमों के खिलाफ मान रहे हैं। अंदर के लोगों का कहना है कि पार्टी के सीनियर नेताओं के बजाय परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता देने से नाराज़गी बढ़ी है। कुछ लोगों ने इस घटनाक्रम को एकतरफा फैसला बताया है और चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में और इस्तीफे हो सकते हैं।
ध्यान दें कि उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को हाल ही में बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। दीपक प्रकाश न तो MLA हैं और न ही MLC। इसके बावजूद उन्हें मंत्री बनाया गया है, जबकि उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता MLA चुनी गई हैं।