- 'पार्टी के फैसले चारदीवारी के अंदर होते हैं...', कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर डीके शिवकुमार ने क्या कहा?

'पार्टी के फैसले चारदीवारी के अंदर होते हैं...', कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर डीके शिवकुमार ने क्या कहा?

कर्नाटक में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामे के बीच राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने पार्टी के प्रति अपना डेडिकेशन दिखाया है। डीके शिवकुमार ने फिलहाल चीफ मिनिस्टर के मुद्दे पर मीडिया से बात करने से मना कर दिया है।

कर्नाटक में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामे ने कांग्रेस हाईकमान की चिंता बढ़ा दी है, वहीं चीफ मिनिस्टर बदलने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। पार्टी में गुटबाजी के आरोपों के बीच खुद कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने किसी भी दावे को खारिज करते हुए कांग्रेस पार्टी के साथ एकजुटता दिखाई है।

कर्नाटक के चीफ मिनिस्टर बदलने को लेकर मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा, "कोई कन्फ्यूजन नहीं है। किसी को कुछ भी मांगना नहीं चाहिए। कोई ग्रुप नहीं है। सिर्फ एक ग्रुप है: कांग्रेस ग्रुप। हमारे ग्रुप में 140 MLA हैं।" इसके अलावा, उन्होंने कहा, "मैं मीडिया से कुछ नहीं कहना चाहता। हम पार्टी के मुद्दों पर चारदीवारी के अंदर बात करेंगे, मीडिया में नहीं। कोई और चर्चा नहीं है; हमें बस पार्टी का झंडा ऊंचा रखना है। हमें इस संविधान को ऊंचा रखना है। हमें संविधान की रक्षा करनी है।"

डीके ने खड़गे से कार में मुलाकात की
मंगलवार को, डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे से कार में मुलाकात की। नेशनल प्रेसिडेंट ने चीफ मिनिस्टर सिद्धारमैया से भी मुलाकात की।

शिवकुमार का सपोर्ट करने वाले MLA दिल्ली से लौटे
कुछ दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए MLA, जो डीके शिवकुमार को चीफ मिनिस्टर बनाने की मांग कर रहे थे, मंगलवार को लौट आए। उन्होंने कहा था कि लीडरशिप इस मामले पर फैसला लेगी। उन्होंने हाईकमान से भी रिक्वेस्ट की कि चीफ मिनिस्टर को लेकर कन्फ्यूजन जल्द से जल्द खत्म किया जाए। जबकि कुछ सपोर्टर्स ने कहा कि वे प्रपोज्ड कैबिनेट फेरबदल के दौरान यंग लोगों या नए चेहरों को मौका देने की मांग कर रहे थे।

दूसरे MLAs ने क्या कहा?
रामनगर MLA इकबाल हुसैन ने कहा कि सभी हाईकमान के फैसले को मानेंगे। उन्होंने शिवकुमार के प्रमोशन पर भरोसा जताया। मद्दुर के MLA केएम उदय ने कहा कि MLAs ने हाईकमान से कैबिनेट फेरबदल के दौरान नए चेहरों और युवा लोगों को मौका देने की रिक्वेस्ट की थी। उन्हें संकेत मिले हैं कि इस पर विचार किया जाएगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag