पिछले हफ़्ते, एक BJP सांसद ने तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य पर संसद में ई-सिगरेट इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। अब, BJP नेता अमित मालवीय ने इस घटना में शामिल तृणमूल सांसद का नाम बताया है और एक वीडियो जारी किया है।
संसद के अंदर ई-सिगरेट के इस्तेमाल को लेकर राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। पिछले हफ़्ते, भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की थी कि संसद परिसर में ई-सिगरेट का इस्तेमाल किया जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने लोकसभा स्पीकर को लिखित शिकायत भी दी और इस मामले में कार्रवाई की मांग की। उस समय यह पता नहीं चला था कि संसद में ई-सिगरेट का इस्तेमाल किसने किया था। हालांकि, अब BJP नेता अमित मालवीय ने इस घटना से तृणमूल कांग्रेस सांसद कीर्ति आज़ाद को जोड़ा है।
अमित मालवीय ने क्या कहा?
BJP नेता अमित मालवीय ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा: "जिस TMC सांसद पर BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद के अंदर वेपिंग करने का आरोप लगाया है, वह कोई और नहीं बल्कि कीर्ति आज़ाद हैं। उनके जैसे लोगों के लिए नियम और कानून साफ तौर पर कोई मायने नहीं रखते। ज़रा सोचिए कि सदन में रहते हुए किसी ने अपनी हथेली में ई-सिगरेट छिपा रखी हो, यह कितनी हिम्मत की बात है। धूम्रपान करना शायद गैर-कानूनी न हो, लेकिन संसद में इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी मंज़ूर नहीं है। ममता बनर्जी को अपने सांसद के इस गलत व्यवहार के लिए सफाई देनी चाहिए।"
अनुराग ठाकुर की शिकायत क्या थी?
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को अपनी शिकायत में, BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान एक तृणमूल कांग्रेस सांसद को अपनी सीट पर बैठे हुए खुलेआम इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का इस्तेमाल करते देखा गया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कई सदस्यों ने भी यह देखा था। उन्होंने इस घटना को संसदीय मर्यादा का उल्लंघन बताया और कहा कि यह कानून के तहत एक संज्ञेय अपराध भी है।
वेपिंग क्या है?
वेपिंग एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल है जो बैटरी से चलता है और इसका इस्तेमाल ई-सिगरेट या दूसरे नशीले पदार्थों का सेवन करने के लिए किया जाता है। भारत सरकार ने देश में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है।