- विद्यार्थियों को मिला दो जोड़ी यूनिफॉर्म का कपड़ा , विद्यार्थी हुए खुश

मुख्यमंत्री नि: शुल्क यूनिफार्म योजना में कक्षा 1 से 8 तक सरकार दे रही है फ्री ड्रेस।
धौलपुर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को दो दो जोड़ी यूनिफॉर्म फैब्रिक उपलब्ध करवाया गया।विद्यालय के संस्था प्रधान राजेश शर्मा ने छात्र छात्राओं की उपस्थिति में अभिभावकों को कक्षा बार यूनिफॉर्म का कपड़ा प्रदान किया। नई यूनिफॉर्म का कपड़ा पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिलखिला उठे ।प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा सभी अभिभावकों से मुख्यमंत्री  नि:शुल्क यूनिफॉर्म योजना के तहत जल्द अपने अपने बच्चों की उपलब्ध कराए गए  कपड़े से ड्रेस तैयार कराने का आग्रह किया। प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा ने सभी अभिभावकों से अपने अपने बच्चों के जन आधार लिंक खाते खुलबा कर स्कूल प्रबंधन को देने का अनुरोध किया । सरकार की ओर से यूनिफॉर्म सिलाई हेतु प्रति विद्यार्थी ₹200  के अनुसार खातों में हस्थानांतरित किए जाने की योजना है। स्कूल के अध्यापक सौरभ राजपूत ने बताया कि एक सी यूनिफॉर्म से बच्चे सुंदर दिखने के साथ उनमें आत्म अनुशासन की भावना आती है। उन्होंने बताया कि  वितरित फैब्रिक में छात्रों को हल्की नीले शर्ट व गहरी भूरी/धूसर नेकर व पेंट तथा छात्राओं को हल्की नीला कुर्ता, गहरी भूरी धूसर सलवार व स्कर्ट दिया गया है। एचएम राजेश शर्मा के मुताबिक कक्षा 5वी तक छात्राओं को चुन्नी नहीं दी गई है जबकि कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं की गहरा भूरा धूसर दुपट्टा (चुन्नी) भी दिया गया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag