- राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

राजस्थान। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तर्ज पर राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा आगामी 26 जनवरी से होगा। खेलों की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक का आयोजन कार्यवाहक जिला कलक्टर चेतन चौहान की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित आईटीआई, पॉलोटेक्निक कॉलेज, विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का खेलों में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित करते हुए छात्र -छात्राओं का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक शहरी निकाय में उपलब्ध खेल मैदानों का चिह्नीकरण करें, रैफरी का चयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को वार्ड पार्षद के साथ बैठक कर खेलों में पंजीकरण करवाने हेतु सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि धौलपुर जिले में नगर पालिका और एक नगर परिषद क्षेेेत्र में शहरी ओलिंपिक खेलों का आयोजन कराया जाएगा। जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन, आरएसी लाइन और बड़ी फिल्ड में मैचों के आयोजन कराए जाएंगे। शहरी ओलम्पिक खेलों में कबड्डी बालक-बालिका वर्ग, टेनिस बॉल, क्रिकेट बालक-बालिका वर्ग, वॉलीबॉल बालक-बालिक वर्ग, खो-खो में बालिका वर्ग, एथलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर, फुटबॉल बालक-बालिका वर्ग में आयोजित किये जायेंगे। जिसमें सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते है। खेलों के लिए पंजीकरण ऑनलाईन पोर्टल तंरवसंउचपबण्तंरंेजींदण्हवअण्पद के माध्यम से करवाये जा सकते है। उन्होंने बताया कि नगर निकाय स्तर पर यूसीईईओ, शारीरिक शिक्षक, वार्ड पंच खेलों का आयोजन संपन्न करवाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन मिलकर समस्त खेलों के सफल आयोजन के लिए कार्ययोजना बनाकर सुरक्षा व्यवस्था करवाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तौमर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 जयंती लाल मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ0 समरवीर सिंह डीईओ माध्यमिक अरविंद शर्मा, अधिशाषी अभियंता नगर परिषद ब्रजमोहन सिंघल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag