- विदाई का पल दुखदायी होता है लेकिन समय रूपी चक्र मे यह आवश्यक कड़ी है- ईई राजेश चतुर्वेदी

सिंचाई विभाग के एसडीओ को सेवानिवृत्ति पर स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई
डबरा (बेजोड रत्न)। जल संसाधन विभाग भितरवार के एसडीओ बीएस सक्सेना की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विभाग के ईई राजेश चतुर्वेदी, ईई अनिल दीक्षित, सीई आफिस लेखा अधिकारी अग्निवेश की उपस्थिति में श्री वानवारे हनुमान मंदिर परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त भितरवार एसडीओ बीएस सक्सेना को भावनात्मक विदाई दी। इससे पहले अतिथियों सहित कार्यालय के अन्य स्टाफ द्वारा एसडीओ बीएस सक्सेना को शॉल श्रीफल भेंटकर स्मृति चिन्ह गीता देकर तथा पुष्पमाला पहनाकर विदाई दी।
इस अवसर पर सिचाई विभाग के ईई राजेश चतुर्वेदी ने विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए कि सक्सेना जी एक अच्छे व्यवहार कुशल व कर्मठ व्यक्ति है विनम्र स्वभाव, मृदुभाषी होने साथ जिस जिम्मेदारी से अपने कार्यों का निर्वहन किया वह सराहनीय रहा उन्होंने कहा कि विदाई का पल दुखदायी होता है लेकिन समय रूपी चक्र मे यह आवश्यक कड़ी है जहां से हमे आगे बढने का मार्ग भी मिलता है। इनके कार्यों ने ईमानदारी एवं सच्चाई के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। जीवन में हमेशा धीरज रखना चाहिये। धैर्य खोने से नुकसान उठाना पड़ता है, असफलता आये तो हताश-निराश नहीं होना चाहिये। सदैव प्रयासरत रहना चाहिये और अच्छे बनने का प्रयास करना चाहिये, उन्होंने सक्सेना के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अग्निवेश ने कहा कि हर व्यक्ति को अच्छे आदमी की तलाश रहती है, हम भी बाहर अच्छे व्यक्ति को खोजते हैं, लेकिन हमें स्वयं अच्छा बनना चाहिये, ताकि हम किसी की खोज को पूरी कर पायें। स्वयं मिसाल बनें व दूसरों की तलाश को पूरा करें। बीएस सक्सेना का सेवाकाल दूसरों के लिए मिसाल रहा इन्होंने अपने कर्तव्य का पूरी जिम्मेदारी से पालन किया। इस अवसर पर बीएस सक्सेना ने अपने सेवाकाल के अनुभव सांझा किए, कार्यक्रम का संचालन बाबू संतोष यादव ने किया। 
इस मौके पर ये रहे उपस्थित.........
इस मौके पर पूर्व जिला सरकार सदस्य अशोक अग्रवाल, एसडीओ बलराम दुबे, एसडीओ जगदीश नामदेव, एसडीओ एसके शर्मा, एसडीओ सुशील शर्मा, एसडीओ अखिलेश मिश्रा, एसडीओ अविनाश कुलश्रेष्ठ, संतोष यादव, गणेश कुशवाह, मनीष, राकेश यादव, एल एन गौड़, प्रवीण त्यागी, वीरेंद्र यादव, सुरेश स्वामी, अमर सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag