धार । मध्य प्रदेश के धार जिले में घने कोहरे ने एक व्यक्ति की जान ले ली है। जानकारी के अनुसार बुधवार को कोहरे के कारण एक कार खड़े टैंकर में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतक के शव को पुलिस कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। घटना अमझेरा थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुरा के पास मांगोद-मनवार मार्ग पर बताई जा रही है। कार क्रमांक एमपी-09 जेडक्यू-8521 में सवार परिवार रतलाम से मनावर की और जा रहे थे। इस दौरान अचानक कार के सामने दूसरा वाहन आ गया।
कोहरे के कारण कार खड़े टैंकर क्रमांक एमपी-19 एचए-7044 में जा घुसी। जिससे कार सवार माजिद (50) पिता अनीद खान निवासी बड़वानी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अस्पाक अहमद, सायना, कैफ गोरी व कनिज गंभीर घायल हो गए।इस दौरान घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने कार सवार सभी लोगों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से घायलों को प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतक के शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस रिपोर्ट कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। यहां पर पहले भी कोहरे के कारणएक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।