- पुलिस ने शातिर चोर को चोरी गये समई (पीतल के दीपक) एवं अन्य सामग्री सहित किया गिरफ्तार


ग्वालियर / पुलिस अधीक्षक ग्वालियर  राजेश सिह चन्देल भापुसे द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को जिले में हो रहीं चोरी व नकबजनी की घटनाओं को रोकने हेतु रिस्पोंस टाईम सुधारने एवं मौके पर शीघ्र पहुचने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.01.2024 को मध्य भारत हिन्दी साहित्य सभा लाईब्रेरी दौलतगंज लश्कर में रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा पीतल की समई (बडे दीपक) ऐतिहासिक करीब 100 वर्ष पुराने इलेक्ट्रोनिक केटली एवं कॉफी मेकर चोरी कर लिये थे। फरियादी राकेश पाण्डे केयर टेकर मध्य भारत हिन्दी साहित्य सभा लाईब्रेरी दौलतगंज की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अप.क. 06/2024 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पष्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान एवं सीएसपी लष्कर श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे को उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर माल मषरूका शीघ्र बरामद करने हेतु थाना कोतवाली पुलिस की टीम को लगाने के निर्देष दिये गये। 

 

 वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन में सीएसपी लष्कर श्री षियाज़ के.एम. भापुसे के कुषल मार्गदर्षन में थाना कोतवाली पुलिस की टीम को उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान  घटना स्थल व आसपास के वीडियो फुटेज को चेक किया जाकर मुखविर तंत्र को सक्रिय किया गया। आज दिनांक 12.01.2024 को थाना कोतवाली पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक पूर्व चोर घटना दिनांक को अपने कुछ अन्य साथियों के साथ घटना स्थल के आसपास घूमते देखा गया था।

 

मुखबिर सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध चोर की तलाष प्रारम्भ की गई। पुलिस द्वारा पूर्व चोर को पकड़कर कर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पहले पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया। लेकिन गहनता से पूछताछ कने पर उक्त संदिग्ध चोर के द्वारा  बताया गया कि उसके द्वारा दो नाबालिक लडकों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया एवं चोरी किया गया सामान भी पेश किया गया है। उक्त चोरी के प्रकरण में आदिवासी मोहल्ला रामदास घाटी निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर एवं दो नाबालिक अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर इनके के कब्जे से चोरी गये दो समई पीतल के (बडे दिया) बजनी करीब 15 किलो, दो इलेक्ट्रिक केटली एवं एक कॉफी मेकर कुल कीमती 15000 रूपये जप्त किये गये है।

ये भी जानिए...........

- सड़कें प्रदेश के विकास का द्वार- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

जप्त मषरूका:- दो समई पीतल के (बडे दिया) बजनी करीब 15 किलो, दो इलेक्ट्रिक केटली एवं एक कॉफी मेकर कुल कीमती 15000 रूपये
सराहनीय भूमिका:- उक्त नकबजनों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनोज झा, उनि आरबीएस बैस, सउनि० अरूण सिह तोमर, प्र.आर. मक्खन सिह, प्र.आर. मनोज त्रिपाठी, प्र.आर. रमेश सिह की सराहनीय भूमिका रही।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!
)
  • 2024-05-16 18:34:25

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag