- सत्ता के स्वार्थ में विचारधारा हुई शून्य, इसलिये थामा भाजपा का दामन : दीपक शर्मा

मुरैना । अभी हाल ही में कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश मावई ने सत्ता के स्वार्थ के चलते भाजपा का दामन थाम लिया है, इससे उनका चाल, चरित्र व चेहरा सबके सामने आ चुका है, ऐसे लोगों के लिए पार्टी या विचारधारा का कोई महत्व नहीं है, वो केवल अपने निजी स्वार्थ सिद्धि की राजनीति करते हैं। अन्यथा पार्टी ने उन्हें क्या नहीं दिया।  वह भूल गये कि किस तरह  मुरैना की जिस जनता ने भाजपा की विचारधारा और नीतियों के विरोध में कांग्रेस पार्टी के चेहरे पर मुरैना की जनता ने चुनाव जिताकर विधानसभा भेजा था। कांग्रेस पार्टी ने उन पर विश्वास करते हुए 10 वर्ष पार्टी जिलाध्यक्ष जैसे गरिमापूर्ण पद की जिम्मेदारी आपको दी।








विगत नगरनिगम चुनाव 2022 में इनकी पार्टी विरोधी गतिविधियां पूरे मुरैना को पता है, की किस तरह विधायक रहते हुए भी वे महापौर चुनाव में पार्टी को हराने के काम मे लगे रहे। यह सारी बातें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की निग़ाहों में भी थी । माननीय कमलनाथ जी पर जिस तरह राकेश मावई आरोप लगा रहे हैं, जबकि राकेश मावई को कमलनाथ जी ने उपचुनाव में कांग्रेस से टिकट दिया था, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को इनके बारे में पता चला कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से पूर्व विधायक राकेश मावई का सम्पर्क हैं और वह भाजपा में जा सकते हैं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में इनका भारी विरोध होने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण ही सिटिंग विधायक राकेश मावई का टिकट 2023 में पार्टी ने काटा था  




  टिकट कटने के बाद जो बड़बोली बातें इन्होंने मीडिया के माध्यम से  कही थीं कि, क्या मेरा कसूर यह था कि मेने उपचुनाव में मुरैना की शीट जीताकर कांग्रेस को दी, तो इनके इस मुगालते को भी मुरैना की जनता ने राकेश मावई के खुलकर विरोध करने के बाद भी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को इक्कीस हजार से भी अधिक वोटों से जिताकर झूंठा साबित कर दिया। और फिर विचार करने वाली बात यह भी है कि यदि ये विधानसभा टिकट कटने से आहत हुए थे इसलिए पार्टी छोड़ दी तो फिर जब टिकट कटा था तभी पार्टी क्यूं नहीं छोड़ी, क्योंकि इन्हे लग रहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने वाली है लेकिन जब पार्टी सत्ता में नहीं आयी तो अब इनका भाजपा में जाना स्पष्ट करता है 

ये भी जानिए...........


कि ये सत्ता के स्वार्थ के चलते ही पूर्व विधायक राकेश मावई ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ा है और जो लोगों पार्टी और विचारधारा की राजनीति न करके निजी स्वार्थ की राजनीति करते हैं मुरैना कि जनता भी उन्हें सबक सिखाती है। पहले भी 2020 में इन्होंने ऐसा किया उनके उदाहरण भी सबके सामने है। अत: जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति  के माध्यम से मुरैना जिले के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि पूर्व विधायक राकेश मावई जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फोन के माध्यम से एवं अन्य तरह से सत्ता का लोभ-प्रलोभन देकर भाजपा मे शामिल करने के लिए भ्रमित करने का काम करेंगे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मुरैना जिले के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का ख्याल रखूंगा और उनके हक-अधिकार की लड़ाई मरणोंउपरांत तक लड़ता रहूंगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag