-
मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे सुनकर लीन हुए विधानसभा अध्यक्ष और श्रोता
अम्बाह । श्रीटेकचंद जैन विद्यापीठ स्कूल में बीती शाम एक शाम प्रभुराम के नाम कार्यक्रम सहित विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस आयोजन में देश के ख्यातनाम प्रेम भाटिया म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने अपने भजनों व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से उपस्थित हजारों श्रोताओं व दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किए गए सुंदरकांड के सस्वर पाठ एवं भजनों से पूरा वातावरण राममय तथा सभी लोग श्री राम की भक्ति में भाव विभोर नजर आए इस मौके पर भगवान राम की सामूहिक आरती कर चंबल की खुशहाली एवं देशवासियों के मंगल जीवन की कामना की गई
आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का नागरिक अभिनंदन भी किया गया इस मौके पर श्री तोमर ने कहा कि 500 वर्षों से ज्यादा समय के कड़े संघर्षों के बाद हमारे आराध्य देव प्रभु श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान हुये हैं। यह हमारे लिए खुशी का क्षण है। इस पावन अवसर को पूरे देश में दीपावली की तरह मनाया गया है।
उन्होंने कहा कि हमें हमारे सनातन धर्म की इस परंपरा को सदैव जीवित रखना है। और 22 जनवरी का दिन हमें युगों युगों तक श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के रूप में मानना है पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जिनेश जैन ने कहा कि पुरानी पीढिय़ों ने मंदिर को टूटते हुए देखा था, लेकिन आज हम बड़े सौभाग्यशाली है कि हम मंदिर को बनते हुए और उस मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होते हुए देख रहे हैं श्री जैन ने कहा कि प्रभु राम ने जगत कल्याण के लिए मानव रूप में अवतार लिया था और सच्चरित्र मनुष्य का जीवन कैसा होना चाहिए इसका उदाहरण प्रस्तुत किया था जैन ने कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जिसके लिए हमने वर्षों इंतजार किया अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों को यह उत्सव मनाने का अवसर प्रदान किया है ।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!