मुंबई । पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि कि उनका रुख सकारात्मक दिख रहा है। पार्थिव ने कहा कि जिस प्रकार से उनके अभ्यास का वीडियो सामने आया है उससे लगता है कि कि वह उत्साह से भरे हुए हैं। ऋषभ दिसंबर 2022 में हुए एक भीषण कार हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गये थे पर अब वह पूरी तरह से फिट हो गये हैं। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे। वह इस सत्र में केवल एक बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे और विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। उनकी वापसी किस प्रकार की रहेगी। इसी को लेकर पार्थिव ने अपने विचार रखे हैं। पार्थिव ने कहा कि ऋषभ वास्तव में सकारात्मकता से भरे हुए हैं। वह कृतज्ञता के बारे में अधिक बात करता है और घटना के बाद जीवन को अलग तरह से देखता है। वह अभी अपनी कीपिंग का अभ्यास कर रहा है हालांकि मुझे लगता है कि उसे विकेटकीपिंग करने में अभी समय लगेगा। वह एक ब्लॉकबस्टर खिलाड़ी है जो मैदान पर अपनी टीम को जीत दिलाने कुछ भी कर सकता है। आप बस उसे हर समय देखना चाहते हैं, चाहे वह मुस्कुराता हुआ हो या स्टंप के पीछे से कीपिंग करते हुए चहकता हो। पटेल ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि वह इस दुर्घटना से काफी अच्छी तरह से उबर गया है। हम अभी भी उन्हें लंबे छक्के लगाते देखना चाहते हैं हालांकि यह इतना आसान नहीं है। इतने लंबे समय तक खेल से दूर रहकर एकदम से फॉर्म में वापसी करना आसान नहीं है। उनकी वापसी उनकी मानसिक तैयारी और दृढ़ता पर भी निर्भर करेगी।