इन्दौर नाबालिग को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है। जहां एक शादी समारोह में हुए विवाद को लेकर एक नाबालिग पर चार बदमाशों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। एमआईजी थाना पुलिस के अनुसार घटना नेहरू नगर गली नंबर 5 की है और घायल नाबालिग का नाम पीयूष पिता विनोद निवासी पंचम की फेल है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी ऋतिक उर्फ मेगो, मोहित उर्फ लाला, राजेश उर्फ पुली और रितिक उर्फ बाला के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पीयूष ने दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों के साथ दो दिन पहले एक शादी समारोह में उसका विवाद हो गया था। इस बात को लेकर आरोपी उससे रंजिश रख रहे थे। कल रात वह किसी काम से जा रहा थी तभी आरोपियों ने उसे गालियां देते हुए रोका और विवाद करते उसके साथ जमकर मारपीट की। उनमें से एक बदमाश ने चाकू निकाल कर उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।