- इस चुनाव में 400 पार करना मुश्किल, बीजेपी को 272 सीटें मिलेंगी

इस चुनाव में 400 पार करना मुश्किल, बीजेपी को 272 सीटें मिलेंगी

-राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने की भविष्यवाणी, शशि थरूर ने की तारीफ नई दिल्ली,लोकसभा चुनाव के सावतें और अंतिम चरण के लिए कल यानी 1 जून को वोटिंग होना है। वोटिंग से पहले राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने पीएम मोदी के 400 पार नारे को लेकर बड़ा अनुमान जताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस चुनाव में 272 सीटें मिल रही हैं। योगेंद्र के इस अनुमान पर कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने उनकी तारीफ की है। शशि थरूर ने योगेंद्र यादव के इस ट्वीट को शानदार बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-मुझे खुशी है कि योगेंद्र यादव ने अपने अनुमानों को संशोधित किया है। अब वो कह रहे हैं कि बीजेपी को 272 से कम सीटें मिलेंगी। बीजेपी 250 सीटों तक नीचे जा सकती है, लेकिन अगर अंडर करंट मजबूत है, तो 230 तक भी जा सकती हैं। योगेंद्र यादव ने कहा था कि मैं पिछले महीन से कह रहा हूं कि बीजेपी 272 पार नहीं कर पाएगी। छठे फेज के बाद यह आंकड़ा और नीचे नजर आ रहा है। पिछले दस दिनों में कई एक्सपर्ट्स ने अपने आंकड़े बदले हैं। ग्राउंड रिपोर्ट्स आने के बाद अब बहस 400 पार नहीं, बल्कि 300 पार को लेकर हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात और बिहार में जो अंडर करंट उससे लगता है कि बीजेपी 210 पर ही सिमट जाएगी। अगर बीजेपी 210 पर रुकती है तो इंडिया गठबंधन 272 के पार पहुंच जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बीजेपी के 400 पार वाले नारे पर कहा कहा था कि क्या आपको इतने लोग इसलिए चाहिए ताकि सब मिलकर संविधान को बदल सकें। इसका मतलब हमारे देश के लिए यह बहुत खतरनाक है और लोगों का हक तय करने के लिए बदलाव जरूरी है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag