Datiya News: बीएमओ भांडेर डॉ. आरएस परिहार के अनुसार बच्ची को अस्पताल लाने पर वह पूरी तरह स्वस्थ पाई गई।
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधी की तलाश की जा रही है। इसके बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। भांडेर नगर में उस समय सनसनी फैल गई, जब रजिस्ट्रार कार्यालय के मैदान में झाड़ियों के बीच एक नवजात बच्ची मिली। इसके बाद आसपास के दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस 108 को उस नवजात के बारे में सूचना दी।
मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से बच्ची को सीएचसी भांडेर ले जाया गया। जहां उसके स्वास्थ्य की जांच कर उसे दतिया जिला अस्पताल भेजा गया।
कर्मचारी ने सुनी रोने की आवाज
इस मामले में मेडिकल डायरेक्टर रमाकांत पटेल ने बताया कि मंगलवार को रजिस्ट्रार कार्यालय बंद था। दोपहर करीब डेढ़ बजे जब कार गैराज का एक कर्मचारी वहां गया तो उसे एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी और वह भागकर मालिक को सूचना देने गया।
झाड़ियों में पड़ा था बच्चा
जब वह वहां पहुंचा तो उसने झाड़ियों में एक नवजात को रोते हुए देखा। उसने आसपास के अन्य दुकानदारों को बुलाया। गौर से देखने पर ऐसा लगा कि जैसे किसी महिला ने वहां बच्चे को जन्म दिया हो। इस मामले की सूचना डायल 100 को भी दी गई, लेकिन वह देरी से मौके पर पहुंची। तब तक नवजात को भांडेर अस्पताल ले जाया जा चुका था।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
बीएमओ भांडेर डॉ. आरएस परिहार ने बताया कि जिस स्थान पर यह नवजात मिला है, वहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया होगा, क्योंकि उसकी गर्भनाल भी वहीं पड़ी थी। अस्पताल लाए जाने के करीब एक घंटे बाद बच्चे का जन्म होने की संभावना है। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था। नर्स ने बच्चे की गर्भनाल काटी और उसे साफ करने के बाद जिला अस्पताल की शिशु रोग इकाई में भेज दिया।