- फिर विवादों मे पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भाई दोस्त को दी लोरिंस विश्नोई की धमकी

फिर विवादों मे पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भाई दोस्त को दी लोरिंस विश्नोई की धमकी

छतरपुर बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई लगातार विवादों में रहते हैं। पिटाई से लेकर गुंडागर्दी करने तक के मामले में उन पर दर्ज हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने अपने पूर्व दोस्त को धमकी दी है। उसका व्हाट्सएप चैट वायरल है। चैट में शालिग्रम अपने दोस्त को धमकी दे रहे हैं कि तू लॉरेंस बिश्नोई को जानता है न। साथ ही दोस्त को लिख रहे हैं कि अगर नहीं जानता है, तब इंटरनेट पर सर्च कर लेना। दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम का अपने पूर्व के दोस्त जीतू तिवारी के साथ विवाद चल रहा था। विवाद के बाद जीतू ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर किया था। उसमें जीतू ने लिखा था कि बागेश्वर धाम सरकार के छोटे भाई का अब आस्तित्व खत्म कर दूंगा। मेरे पास इसतरह के कई वीडियो हैं, जिससे धाम का आस्तित्व संकट में आ जाएगा। अब बागेश्वर धाम सरकार सतर्क रहें। इस पोस्ट के स्क्रीन शॉट के साथ बागेश्वर सरकार के भाई जीतू को धमकी भरा मैसेज भेजा। तेरा आस्तित्व 72 घंटे में खत्म होने वाला है। जीतू तुमने जिस थाली में खाया उसी में छेद किया। इसके बाद शालिग्रम ने लिखा कि लॉरेंस बिश्नोई को, तब जानता ही होगा। इंटरनेट पर सर्च कर लेना। जीतू तिवारी ने एक मीडिया को बताया कि शालिग्राम ने अपने अन्य गुंडों के साथ मिलकर मेरे घर आकर हमला किया। इस हमले में मेरी बहन और पिता हमला कर दिया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। जीतू तिवारी ने बताया कि मारपीट और संदेश मिलने के बाद से परिवार डरा हुआ है। गढ़ा में बने अपने घर नहीं जा पा रहे हैं। हमें डर है, इसलिए पुलिस से मदद मांग रहे हैं। जीतू ने बताया कि शालिग्राम से उनकी पुरानी दोस्ती है। दोनों गहरे दोस्त थे। बाबा बागेश्वर की कई कथाओं में दोनों का साथ जाना होता था लेकिन कुछ दिनों से शालिग्राम को इसका शक था कि मेरी बात राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया से होती है, जिसकी वजह से उन्होंने मेरी कॉल डिटेल्स भी चेक की थी। कॉल डिटेल्स चेक करने के बाद उन्होंने मुझे वापस अपने साथ बुलाया। मैंने जाने से मना कर दिया, जिसके बाद वह गुस्सा गए। मेरे परिवार के साथ मारपीट कर मुझे लॉरेंस बिश्नोई की धमकी दे डाली। घटना के बाद छतरपुर पुलिस ने शालिग्राम गर्ग सहित दो अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag