- यूपी में बाढ़ से 16 जिलों के लाखों लोग बेहाल, सीएम कर रहे मॉनिटरिंग

यूपी में बाढ़ से 16 जिलों के लाखों लोग बेहाल, सीएम कर रहे मॉनिटरिंग


-बिजली गिरने से 43, डूबने से 9 और सर्पदंश से 2 लोगों की मौत

 
लखनऊ,। यूपी के 16 जिलों में बाढ़ के हालात बेकाबू हैं। करीब ढाई लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। पिछले 24 घंटे में करीब 54 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें से आकाशीय बिजली से 43, सर्पदंश से 2 और डूबने से 9 लोगों की मौत हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी बाढ़ प्रभावित जिलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बाढ़ राहत बचाव में लापरवाही बरतने पर पांच जिलों के एडीएम को किया है। आकाशीय बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौतें प्रतापगढ़ में हुई है। प्रतापगढ़ में कुल 12 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है, जबकि चंदौली जिले में छह लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई हैं। प्रयागराज और फतेहपुर में चार-चार मौतें बिजली गिरने से हुई हैं।

 

 


यूपी के 16 जिले के 923 गांव इस समय बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। इनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, बाराबंकी, सीतापुर, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, आजमगढ़ के कई गांव बाढ़ के चपेट में है। यूपी में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिनमें राप्ती नदी बर्डघाट गोरखपुर, शारदा नदी शारदा नगर लखीमपुर खीरी, बूढ़ी राप्ति नदी ककरही सिद्धार्थ नगर, ककानो नदी चंद्रदीप घाट गोंडा, घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज बाराबंकी, अयोध्या, तुत्रिपार बलिया नदिया इस वक्त खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। नेपाल के नारायणी बेसिन के जिला ककसी में पिछले 24 घंटे में 172 मिमी बारिश हुई है, जिससे गंडक नदी का जलस्तर बढ़ सकता है और इससे सटे जिला महाराजगंज और कुशीनगर भी प्रभावित हो सकते हैं।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag