- Meerut News: भीख मांगते योगी के बैग में मिले दो अलग-अलग नामों के आधार कार्ड

Meerut News: भीख मांगते योगी के बैग में मिले दो अलग-अलग नामों के आधार कार्ड

मेरठ में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर इलाके का मामला 

Meerut News:  मेरठ में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर इलाके में भिक्षा मांग रहे मुस्लिम जोगी को हिन्दू संगठन के लोगों ने पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर दो आधार कार्ड सहित नशे की गोलियां भी उसके पास से मिली हैं।

हिंदू संगठन नेता और स्थानीय लोगों ने जोगी को पुलिस को सौंप दिया है अब पुलिस जोगी से पूछताछ में जुटी है। हाल ही में मेरठ के प्रह्लाद नगर में जमुना नगर के नाथ साधुओं के साथ मारपीट के बाद काफी बवाल हुआ था। एक मुस्लिम जोगी को सिविल लाइन के इलाके में हिन्दू संगठन से जुड़े सचिन सिरोही और कुछ अन्य लोगों ने पकड़ लिया। इसकी तलाशी ली गई तो उसके पास दो अलग-अलग नाम वाले आधार कार्ड पाए गए। इन पर भूरा और नौशाद नाम था। इसके पास कुछ दवाओं भी मिली हैं। मुस्लिम जोगी को पकड़ने वालों का आरोप है कि ये नशे की दवाएं हैं।

 हिंदू संगठन ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोग रेकी कर घटना को अंजाम देते हैं। वहीं, पकड़े गए मुस्लिम जोगी ने सफाई में कहा कि वह केवल भिक्षा मांगने भर के लिए इस इलाके में आता था। आइंदा वह नहीं आएगा। शहर में नंदी बैल को साथ रखकर भिक्षा मांगने की दशकों पुरानी परंपरा चली आ रही है। जोगी समाज के लोग जिनमें हिन्दू और मुस्लिम दोनों होते हैं अमुक दिनों में अपने साथ नंदी को लेकर जाकर घर-घर भिक्षा के लिए जाते हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag