- Morena News: हाईवे की सर्विस रोड पर दबंगों का कब्जा

Morena News: हाईवे की सर्विस रोड पर दबंगों का कब्जा

Morena News: हाईवे पर आये दिन हादसे हो रहे हैं। शहर की सीमा में भी हादसे हो रहे हैं। हादसों के पीछे बजह यह है कि लोग जब रात के समय हाईवे पर निकलते हैं तो बड़े वाहनों से टकराकर उनकी जान जा रही है।

वैसे शहर की सीमा में हाईवे के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाया गया है। इस सर्विस रोड पर छोटे वाहन और पैदल चलने वाले लोगों के लिए रास्ता है, लेकिन शहर में देखें तो हाईवे के किनारे पर बनी सर्विस रोड पर जगह-जगह दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इस कब्जे को प्रशासन नहीं हटा पा रहा है, इसलिए लोग सर्विस रोड का उपयोग न करते हुए हाईवे पर चलने को मजबूर हैं। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही हाईवे पर घरौना मंदिर जाते समय एक अधेड़ की टक्कर से मौत हो गई।

 लोग आये दिन ट्रक और दूसरे भारी वाहनों से टकराकर घायल होते रहते हैं। ए.बी. रोड के किनारे की सर्विस रोड से कब्जा हटाने को लेकर पुलिस और प्रशासन सक्रिय नहीं है। नगर निगम भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं करता। हाईवे अथॉरिटी की बात करें तो उनके अधिकारी पहले से ही काफी निष्क्रिय हैं। हाईवे के किनारे बनी सर्विस रोड की बात करें तो धौलपुर की ओर आरटीओ बैरियर के पहले सोलंकी पेट्रोल पंप के पास से ही सर्विस रोड बनी हुई है।

 हाईवे के दोनों तरफ यह सर्विस रोड है, लेकिन इस सर्विस रोड पर कई जगहों पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। सर्विस रोड शहर से लेकर ग्वालियर रोड नहर तक है। यदि यह सर्विस रोड खाली रहे तो छोटे वाहन और पैदल चलने वाले लोग इसी सर्विस रोड का इस्तेमाल कर पायें। सर्विस रोड पर रात के समय चलना लोगों के लिए सुरक्षित हो सकता है, क्योंकि हाईवे पर भारी वाहन काफी तेज रफ्तार से दौड़ते हैं ऊपर से उनकी तेज लाइटिंग के चलते भी छोटे वाहन वालों को कुछ भी दिखाई नहीं देता और वे बड़े वाहनों से टकरा जाते हैं। हाईवे पर रात के समय काफी ज्यादा ट्रैफिक रहता है। दिन के समय में भी ट्रैफिक की स्थिति बेहद खराब रहती है। यदि सर्विस रोड पर से अतिक्रमण हटा दिया जाए तो जाम के दौरान भी काफी सहुलियत मिल जाती है। जाम में फंसे छोटे वाहन सर्विस रोड से होकर निकल सकते हैं।

इससे हाईवे पर आवागमन में लोगों को काफी सुगमता बनी रहती है। वैसे तो हर कस्बे और शहर में यह सर्विस रोड बनाई गई है, लेकिन हर जगह अतिक्रमणकारियों ने कब्जे कर लिए हैं। बानमोर में भी यही स्थिति बनी रहती है। बानमोर कस्बे में हाईवे के किनारे दोनों तरफ सर्विस रोड है। लेकिन दोनों तरफ सर्विस रोड पर कहीं हाथठेले वालों का कब्जा है तो कहीं दुकानदार अपना सामान जमाकर रख देते हैं तो कई जगह वाहन खड़े हो जाते हैं। इस तरह बानमोर में भी दिनभर जाम बना रहता है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag